Breaking News

पीओएस सिस्टम के बिना नही होगी उर्वरकों की बिक्री

टाईम्स आफॅॅ कुशीनगर व्यूरो।।


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब  एक जनवरी से उर्वरकों की बिक्री  पीओएस सिस्टम यानि प्रोपरेटरी आपरेटिंग सिस्टम के बगैर नहीं हो सकेगी। उर्वरक बिक्री से जुड़े कारोबारियों को अपने वहां अनिवार्य रूप से यह सिस्टम रखना होगा।



जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के हवाले से मिली सूचना के अनुसार भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय के अनु सचिव के निर्देश के अनुदानित उर्वरक का विक्रय इस मशीन के माध्यम से कराया जाना अनिवार्य होगा। कुशीनगर के ऐसे सभी फुटकर उर्वरक विक्रेता जिन्हें डीलर आईडी प्राप्त हो चुकी है, 31 दिसंबर तक इस मशीन को प्राप्त कर लें। 


जिलाधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि उप कृषि निदेशक (कृषि) के रामपुर प्रक्षेत्र स्थित मीटिंग हाल में ओपीएस सिस्टम 20 दिसंबर से सुबह 11 बजे से सांय चार बजे तक वितरित किया जा रहा है।
By- Sudha Tripathi

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR