Breaking News

कुशीनगर में निर्दलियों का रहा दबदबा, तीन सीटों पर कब्जा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
नगर पालिका परिषद पडरौना मे भाजपा, हाटा मे भाजपा व नगर पंचायत रामकोला मे सपा, खडडा मे सपा, कप्तानगंज मे निर्दल, सेवरही मे निर्दल, कुशीनगर नगर पालिका परिषद मे निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तीन नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायतो के शुक्रवार को मतगणना सकुशल सम्पन्न हो गयी। जिसमें नगर पालिका परिषद पडरौना मे भाजपा, हाटा मे भाजपा व नगर पंचायत रामकोला मे सपा, खडडा मे सपा, कप्तानगंज मे निर्दल, सेवरही मे निर्दल, कुशीनगर नगर पालिका परिषद मे निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार मतगणना के बाद आये परिणामों में पडरौना नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी से विनय जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी कांग्रेस की शिवकुमारी देवी को 984 मतो से पराजित कर कुल 7983 मत प्राप्त किया। नगर पंचायत खड्डा में अन्य पिछड़ा वर्ग से समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार रुखसाना जमाल लारी ने 2873 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी भाजपा की संगिता वर्मा को 215 मतो से पराजित कर दिया।
भाजपा को वही रामकोला नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी रमिता देवी ने 4002 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी भाजपा उम्मीदवार कविता देवी को 867 मतो से पराजित कर दिया। रमिता देवी ने कुल 55.68 प्रतिशत मत प्राप्त किया। यहां कुल  72.75 पतिशत मत पड़े थे। कप्तानगंज नगर पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग     की निर्दलीय महिला उम्मीदवार आभा गुप्ता    3724    ने मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी निर्दल उम्मीदवार नासीर को पराजित कर दिया।  आभा गुप्ता ने कुल 30.23 प्रतिशत प्राप्त किया। यहां कुल 72.95 प्रतिशत मत पडे।वही सेवरही नगर पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्दल प्रत्याशी श्यामसुन्दर विश्वकर्मा ने 3532 मत प्राप्त कर अपने निकतटम प्रतिद्वन्दी भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल गुप्ता 210 मतो सेे पराजित किया। हाटा नगर पालिका परिषद में अन्य पिछड़ा वर्ग से भाजपा प्रत्याशी मोहन राम नयन ने 14325 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा प्रत्याशी पराजित कर दिया। विजयी प्रत्याशी यहां कुल 29.27 प्रतिशत मत प्राप्त किया। वही कुशीनगर नगर पालिका से निर्दल प्रत्याशी शाविरा अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी निर्दल प्रत्याशी किरन देवी को 259 मतो से पराजित किया। साबिरा को कुल 11843 मत प्राप्त हुआ वही किरन देवी को 11584 मतो से ही संन्तोष करना पडा।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR