Breaking News

नगर निकाय चुनाव: भाजपा को मिली सात सीटें और निर्दल हुए चार पर काबिज


 

कुशीनगर के 4 नगर पंचायतों में निर्दलीयों ने मारी बाजी, 5 सीट ही जीत सकी भाजपा 


टाइम्स आफ कुशीनगर न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना शनिवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर तीन नगर पालिका सहित तेरह सीटों के लिए सम्पन्न हुई। जिसका घोषित परिणाम अप्रत्याशित रहा। भाजपा को सात, निर्दलीयों को चार व सपा व बसपा को एक-एक सीट पर ही सन्तोष करना पड़ा।

कुशीनगर की नवसृजित नगर पंचायतों  में छितौनी, सुकरौली, मथौली व फाजिलनगर में निर्दलीय प्रत्याशियों पर जनता ने भरोसा जताया औरे उनके  सिर पर जीत का सेहरा बाधा, जबकि एक नवसृजित नगर पंचायत दुदही में बसपा प्रत्याशी को जीत मिली है। मतगणना के दौरान सभी मतगणना केंद्रों का डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल व सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने निरीक्षण किया और निष्पक्ष मतगणना के लिए कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ज्ञात है कि कुशीनगर के पडरौना, खड्डा, कप्तानगंज, हाटा, कसया, तमकुहीराज तहसील मुख्यालयों पर स्थित इंटर कॉलेजों में शनिवार को मतगणना करायी गयी। पडरौना नगर पालिका के स्थानीय उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में चार चक्रों में हुई मतगणना में भाजपा के विनय जायसवाल विजयी घोषित किये गए। विनय जायसवाल को 21072, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैदर अली राईनी को 16788, बसपा के सतीश कुशवाहा को 6118 एवं निर्दल प्रत्याशी सदाशिव मणि त्रिपाठी को 9587 मत मिले। इस प्रकार भाजपा के विनय जायसवाल ने 4284 वोट से जीत हासिल की।

वही नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार किरण जायसवाल को 32455 मत मिला। किरण जायसवाल  ने अपने  निकटतम उम्मीदवार सपा की मुन्नी देवी को 14017 और बसपा की साबिरा खातून को 11505 पर मात दे  दिया है और भाजपा उम्मीदवार किरण जायसवाल पत्नी राकेश जायसवाल 18438 मतों से विजयी घोषित की गई हैं।


इसी क्रम में दुदही नगर पंचायत से बसपा प्रत्यासी शायदा खातून को 3166 वोट मिला। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारसनाथ जायसवाल को हराया। पारसनाथ जायसवाल को 2160 वोट मिला था। इस प्रकार बसपा प्रत्यासी शायदा खातून 1006 वोट से विजयी घोषित हुई ।वही तमकुहीराज नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी जेपी गुप्ता को 3375 वोट प्राप्त हुए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल मुनीर अहमद को कड़ी टक्कर के साथ 121 वोटों के अंतर से हराया। निर्दल मुनीर अहमद को कुल 3254 वोट मिले। नगर पंचायत खड्डा से भाजपा प्रत्याशी संगीत वर्मा 5350 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की पुष्पा जायसवाल को 1126 मतों के अंतर से शिकस्त दी। पुष्पा जायसवाल को 4224 वोट मिले। वही जबकि नगर पंचायत छितौनी में निर्दल प्रत्याशी अशोक निषाद ने 1844 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के ओमप्रकाश गुप्ता को कड़ी टक्कर देते 13 मतों के अंतर से परास्त कर दिया। आदर्श नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष पद को भारती जनता पार्टी ने सपा से छीन ली। भाजपा की उम्मीदवार सुनीता देवी को 11834 मत मिले । जबकि सुनीता देवी की निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार को 11305 मतों पर सन्तोष करना पड़ा ।कप्तानगंज नगर पंचायत से भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशीला देवी विजयी रही। सुशीला देवी पत्नी विजय खेतान को 5392 मत मिले। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल उषा देवी को 3278 मत मिला। नगर पंचायत सेवरही से भाजपा प्रत्याशी सोनिया देवी पत्नी त्रिभुवन जायसवाल ने 7993 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संध्या देवी पत्नी श्याम सुंदर विश्वकर्मा 4940 को 3053 वोटों के अंतर से हरा दिया । नगर पंचायत फाजिलनगर में निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुमर्दन शाही ने 3420 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश सिंह  628 मतों के अंतर से हरा दिया। अवधेश सिंह को कुल 1693 मत मिले ।नगर पंचायत मथौली से निर्दलीय प्रत्याशी नवरंग सिंह 3060 वोट पाकर सपा प्रत्याशी को 44 वोटों के अंतर से हरा दिया। सपा प्रत्याशी को 3016 वोट मिले। वही नगर पालिका परिषद हाटा से समाजवादी पार्टी के रामानंद सैथवार ने 19793 मत पाकर विजयश्री दर्ज कराया ।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR