Breaking News

कुशीनगर: नगर निकाय चुनाव में लगभग साढे पाचॅ लाख मतदाता करेगें अपने मतदाधिकारी प्रयोग

 नगर निकाय चुनाव में लगभग साढे पाचॅ लाख मतदाता करेगें अपने मतदाधिकारी प्रयोग

कुशीनगर की छः नगर पंचायतों में 4 मई को पहली बार होगा मतदान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित 13 नगर निकायो में 4 मई को संपन्न होने वाले चुनाव में इस बार कुल 549607 मतदाता शामिल होने वाले हैं। जिसमें पुरुष 285928 और महिला मतदाताओं की संख्या 263679 हैं। करीब 119272 मतदाता पहली बार नगर निकाय के चुनाव में भाग लेने वाले है। यह वही मतदाता है जिन्हें नव सृजित नगर पंचायतों में जोड़ा गया जिसमें पुरुषों की संख्या 62173 और महिला  मतदाताओं की संख्या 57099 है । 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तीन नगर पालिका और दस नगर पंचायतों में संपन्न होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। 4 मई को सम्पन्न होने वाले मतदान को लेकर जनपद के कुल 235 वार्डों में मतदान को लेकर 271 मतदान केंद्रों पर 691 मतदान स्थल बनाए गए है। 

एक नजर अगर पडरौना नगर पालिका परिषद पर डालें तो 51233 पुरुष एवं 49971 महिला मतदाता है। कुशीनगर की यह अकेली नगरपालिका है जिसका विस्तार किया गया है वहीं अन्य दो नगरपालिकाए हाटा और कुशीनगर में क्रमशः मतदाताओं की संख्या बढ़कर 88225 व 110918 हो गई।

वही कुशीनगर के 10 नगर पंचायतों में दो नगर पंचायतों रामकोला और सेवरही का विस्तार हुआ है। जबकि छः नगर पंचायत छितौनी, दुदही, फाजिलनगर, सुकरौली, तमकुहीराज और मथौली ऐसी नगर पंचायतें हैं जो नवसृजित की गयीं हैं। इन नवसृजित नगर पंचायतों में 119272 मतदाता पहली बार नगर निकाय के चुनाव में भाग लेंगे जिसमें पुरुष 62173 और महिला मतदाताओं की संख्या 57099 है । 

मतदाताओं की दृष्टि सबसे बड़ी रामकोला व सबसे छोटी नगर पंचायत खड्डा 

अगर मतदाताओं की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे बड़ी नगर पंचायत रामकोला है जहां 60366 मतदाताओं में 31578 पुरुष और 28788 मतदाता महिलाएं शामिल हैं। वही सबसे छोटी नगर पंचायत खड्डा है जहां  7555 पुरुष और 7034 महिला मतदाता हैं। जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

नगर निकाय कें 235 वार्डो के लिए बनाये गये 611 मतदान स्थल

जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के तीन नगर पालिकाएं एव दस नगर पंचायत में स्थित 271 मतदान केंद्रों पर 611 मतदान स्थल बनाए गए  जिसमें कुल समान्य मतदान स्थल 338, कुल संवेदनशील मतदान स्थल 112, कुल अतिसंवेदनशील मतदान स्थल 100 है। वहीं कुल अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थल 61 बनाए गए ।

जिसमें सर्वाधिक मतदान स्थल कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र में 126 स्थित है जिसमें 14 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थल है वही  संवेदनशील मतदान स्थलों की संख्या 26 बताई जा रही है। कुशीनगर में खड्डा एक ऐसी नगर पंचायत है जहां 4 मतदान केंद्रों पर 18 मतदान स्थल बनाए गए। जिसमें दो मतदान केंद्रों पर 11 सामान्य मतदान स्थल है वही एक मतदान केंद्र पर चार मतदान स्थल अतिसंवेदनशील बनाएं गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR