Breaking News

नगर निकाय के प्रथम चरण का मतदान सकुशल संपन्न

 

कुशीनगर में 64.11 फिसदी हुआ मतदान

मतदान के मामले में महिलाएं रहे आगे

कप्तानगंज नगर पंचायत में सर्वाधिक मतदान 70.43%

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान देर शाम सकुशल संपन्न हो गया। देर शाम संपन्न हुए मतदान में कुशीनगर के 64.11 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 60.14 प्रतिशत पुरुष  और 68.42 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल रहे ।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के 3 नगरपालिका क्षेत्र और 10 नगर पंचायत क्षेत्रों में गुरुवार को नगर निकाय 2023 का मतदान संपन्न हुआ। जिसमें कुशीनगर जनपद के 352366 मतदाताओं ने अपने चेयरमैन को चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला। जिसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक चले मतदान में कुशीनगर के नगर पालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर व हाटा में क्रमश: 60.11, 66.23, 65.2 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


वहीं नगर पंचायत क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान कप्तानगंज क्षेत्र में हुआ। जहां 70.43 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही नगर पंचायतों में सर्वाधिक कम 61.3 फिसदी रामकोला नगर पंचायत क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के अनुसार जिले मे सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो निर्धारित समय छः बजे तक चलता रहा। इस दौरान बूथों पर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिली कही । मतदाताओं की लंबी कतार तो कही सामान्य स्थिति तो कुछ बूथो पर दोपहर बाद सूना-सूना रहा।


सुबह नौ बजे तक पड़े मतदान प्रतिशत 

पडरौना नगर पालिका क्षेत्र मे 9.50 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 9.50, नगर पालिका हाटा 11 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 11 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 9.50 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 13 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 10 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 10 फीसदी नगर पंचायत दुदही 10. 20फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 10 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 12, नगर पंचायत तमकुहीराज 11 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 12 फीसदी मत पडा था जबकि नौ बजे तक  सम्पूर्ण मतदान 10.34 प्रतिशत रहा।

दोपहर 1 बजे तक  मतदान की स्थिति 

नगर पालिका परिषद पडरौना 31 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 37, नगर पालिका हाटा 32 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 38 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 36 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 39.40 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 36 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 36.28 फीसदी, नगर पंचायत दुदही 38.34 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 35.29 फीसदी,  नगर पंचायत सुकरौली 39.89,  नगर पंचायततमकुहीराज 36.95फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 39.90फीसदी मत दोपहर एक बजे तक पडा था ।

अपरान्ह तीन बजे तक का मतदान 

पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र 41. 59 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 46 फीसदी , नगर पालिका हाटा 49. 66फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 47.81 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 48.30 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 54.72 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 48.19 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 43.34 फीसदी नगर पंचायत दुदही 50 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 52.70 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 53.49, नगर पंचायत तमकुहीराज 48 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 52 फीसदी मत पडा था । जबकि तीन बजे तक  सम्पूर्ण  47.36 प्रतिशत रहा।

शायं पांच बजे तक मतदान की स्थिति 

पडरौना नगर पालिका  क्षेत्र 55.23 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 58.03 फीसदी , नगर पालिका हाटा 59.88 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 57.80 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 61.36 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 65.73 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 58.53 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 57.95 फीसदी नगर पंचायत दुदही 59.20 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 65.66 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 61.60, नगर पंचायत तमकुहीराज 61.76 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 60.80 फीसदी मत शाम पांच बजे तक  पडा था, जबकि 5बजे तक जनपद का सम्पूर्ण मतदान 58.88 प्रतिशत रहा।

सम्पूर्ण मतदान प्रतिशत 

निर्धारित समय छह बजे तक जिले के कुल तीन नगर पालिका सहित दस नगर पंचायतों पर तकरीबन 59.55 फीसदी मतदान होने की संभावना आंकी जा रही है। चूकि कुछ बूथों पर मतदान विलंब से शुरू होने के कारण करीब रात आठ बजे तक सम्पूर्ण प्रतिशत स्पष्ट हो सका। 

इस क्रम में  पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में  60.11 प्रतिशत, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 66.23 प्रतिशत, नगर पालिका हाटा 65.02 प्रतिशत, नगर पंचायत रामकोला 61.03 प्रतिशत, नगर पंचायत कप्तानगंज 70.43 प्रतिशत, नगर पंचायत खड्डा 68.82 प्रतिशत, नगर पंचायत सेवरही 63.78 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 63.92 प्रतिशत, नगर पंचायत दुदही 62.70 प्रतिशत, नगर पंचायत फाजिलनगर 67.90 प्रतिशत, नगर पंचायत सुकरौली 65.27, नगर पंचायत तमकुहीराज 67.99 प्रतिशत एंव नगर पंचायत मथौली मे 61.29 प्रतिशत मत पडा था जबकि  तेरह निकायों मे कुल 64.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR