Breaking News

लग्जरी कार से 30 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार


  • एक किलो यूरिया तथा 10 लीटर स्प्रीट बरामद


टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । कुशीनगर में अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुशीनगर की तरया सुजान थाने की पुलिस ने एक अद्द कार और 30 पेटी क्रेजी रोमियों, 10 लीटर स्प्रिट के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 
एस पी  कुशीनगर 

कुशीनगर पुलिस विभाग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा 01 अदद होण्डा सिटी कार 01 अदद होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल-4-सीएबी-8818 में लदी हुई 30 पेटी क्रेजी रोमियो शराब (सेल फार अरूणांचल प्रदेश ओनली) व 01 जरिकैन मे 10 लीटर अवैध स्प्रिट व 01 किलो यूरिया शराब को गाड़ी में लाद कर ले जाते हुए तरया सुजान पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर चैकी बहादुरपुर के पास से बरामद करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार में सफलता प्राप्त किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस मु0अ0सं0 435/19 धारा- 60/63/72 आबकारी अधि0 व 272 भा0द0वि0’ पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

इसे भी पढ़े डोल मेला, मुहर्रम के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही-पुलिस अधीक्षक

कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में रामप्रवेश सिंह पुत्र काशी सिंह साकिन यादोपुर मौजे थाना यादोपुर, जनपद गोपालगंज, बिहार, व रवि कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद साकिन भितभरवा, थाना गोपालगंज, बिहार के निवासी है। पुलिस की इस सफलता में प्रमुख रूप से उ0नि0 जगमेन्दर प्रभारी चैकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर, का0 अंकुर सिंह,अजय तिवारी,ऋषि पटेल थाना तरया सुजान का विशेष योगदान रहा।

एक अन्य सूचना 

कुशीनगर जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 अनिल कुमार सिंह द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरूद्व सम्बन्धित थाने से गम्भीर अपराध पंजीकृत है। उनमें से नागेन्द्र पुत्र हरिचन्द्र, ग्राम कठकुइया, कचहरी टोला, थाना कुबेरथान को लोक शाति के द्वष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद महराजगंज जिलाबदर किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR