Breaking News

करीब तीन घन्टे तक न्यायालय के गिरफ्त में रहे कुशीनगर के सांसद


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विना अनुमति के सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करने, सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत कई धाराओं में निरुद्ध कुशीनगर के  भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे को सोमवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की कोर्ट ने करीब तीन घंटे तक अपने गिरफ्त में रखा।
सांसद विजय कुमार दूबे एवं अन्य

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में दो अलग-अलग मामलों में जारी हुए गैर जमानती वारंट में सोमवार को कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे जमानत के लिए न्यायालय में उपस्थित हुए थे।

विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए विवेकानंद शरण त्रिपाठी की कोर्ट ने उन्हें तीन घंटे तक अपने गिरफ़्त में रखा। बाद में निजी मुचलके पर न्यायाधीश ने 5 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत पर सांसद को रिहा कर दिया। 

बताया जा रहा है कि सांसद के खिलाफ वर्ष वर्ष 2009 में रामकोला एवं वर्ष 2014 में नेबुआ नौरंगिया थाने में बिना अनुमति के सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करने, सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमों में पिछले दिनों न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR