Breaking News

’’ वैज्ञानिको की बात किसानों के साथ ’’ कार्यक्रम का होगा आयोजन 11 सितम्बर को

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में दिनांक 11.09.2019 को अपरान्ह 2.00 से 6.00 बजे तक विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वैज्ञानिको की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन जायेगा। इस विडियो कान्फ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से परिचर्चा किसानों को दिखाया और सुनाया जायेगा।
कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही
उक्त सूचना के बारे में जिला सूचना कार्यालय कुशीनगर द्वारा प्रसारित एक सूचना के माध्यम से बताया गया है कि जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप दुग्ध विकास अधिकारी, समस्त उप संभागीयय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक निदेशक (मत्स्य), सहायक निदेशक (रेशम), जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक व हेड, कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया, प्रभारी अधिकारी स्व0 बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्र0 एंव अनु0स0 सेवरही, जिला विद्यालय निरीक्षण, उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया है कि दिनांक 11.09.2019 को अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक विडियों कान्फ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को अपने कार्यालय में कृषकों को दिखाने की व्यवस्था करे तथा अपने-अपने विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियो को निर्देशित करंे ंकि अपने क्षेत्र में रह कर अधिक से अधिक कृषको को लाइव स्ट्रीमिंग की परिचर्चा से लाभान्वित कराये तथा कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार भी करंे। जनपद के समस्त राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों, राजकीय कृषि बीज भण्डारों, कृषि रक्षा इकाइयों, निजी बीज, उवर्रक एवं कीटनाशी बिक्री केन्द्रो, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन केन्द्रो, एग्रीक्लीनिक/एग्रीबिजनेस सेन्टरो, कृषि विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों पर भी विडियों कान्फ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से परिचर्चा किसानों को दिखाया एवं सुनाया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR