Breaking News

पुलिस ने 22 राशि गोबंशी पशुओं के साथ तीन तस्करो को किया गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने ट्रक से तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 राशि गोवंशी पशुओं के साथ 03 पशु तस्करों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र की है। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पटहेरवा थाने की पुलिस ने रविवार की भोर में थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हरीलाल, श्री प्रकाश, अरबिन्द कुमार यादव को साथ लेकर रात्रि गस्त से थाने वापस आ रहे थे कि राष्ट्रीय राज मार्ग 28 फाजिलनगर के पास ट्रक सख्या यु पी 53 बी सी 4189 आते दिखाई दिया, । जिसको शंका होने पर रोकने का इशारा किया गया, की चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिया, जिसको साहस कर गेदबन्दी कर रोक लिया गया, जिसकी जमा तलाशी के दौरान 22 राशी गोबंश जानवर भूसे के तरह लोड किये गये थे बरामद किये गए। वही तीन लोग भी गिरफ्तार किये गये जिनकी पहचान रातूल पुत्र अकबर साकिन बेलहवा जंगल बेली थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर, नियामत अली पुत्र भिखारी साकिन बेलहवा जंगल बेली थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर, धर्मदेव पुत्र पुर्णवासी साकिन बिलरीयागंज थाना बिलरीयागंज जिला आजमगढ के रूप में की गयी। अभियुक्त रातुल के पास से एक अदद कट्टा, एक कारतूस 12 बोर व ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांध कर लादे गये 22 अदद गोवंशी पशु जिसमें 19 अदद बैल व 3 अदद गाय बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने ट्रक नं0 युपी 53 बीटी 4189 को कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 41/19 धारा 307 भादवि0 व 3/5/8 गोबध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं0 42/19, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में संजय कुमार मिश्र थाना पटहेरवा ने बताया कि तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 गोवंशी पशुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR