किसान पंजीकरण के लिए परेशान हुए किसान, विभाग ने लगायी रोक
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त इसी माह में किसानों के खाते में दी जाएगी। इसके लिए किसान सप्ताह के अन्दर अपना पंजीकरण करा ले।
इस आदेश के बाद किसानों परेशान है। किसान दो दिन से पंजीयन को लेकर साइबर कैफे और खंड विकास कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। वही दुसरी तरफ इधर विभाग ने अपनी बेबसाईट से होने वाले पंजीकरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।

यह पंजीयन एक सप्ताह के भीतर करना होगा जिससे भुगतान निर्धारित समय के भीतर किया जा सके। इस आदेश के बाद किसान दो दिन से पंजीयन को लेकर परेशान है। इधर अचानक 5 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के कृर्षि विभाग ने किसान पंजीयन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। जब कि अब तक उत्तर प्रदेश कृर्षि विभाग की बेवसाईट पर अब तक कुल 21460254 किसानों ने पंजीकरण किया है।
वही इस सम्बन्ध उप कृर्षि निदेशक कुशीनगर ने दूरभाष पर बताया कि बेवसाईट पर नये किसान पंजीकरण और संसोधन की प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक रोक दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR