Breaking News

कुुशीनगर में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो गम्भीर

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव में हैंडपंप बोर करने के दौरान के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करंट की चपेट में आने से मिस्त्री समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार के कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के माघी कोठिलवा गांव में बुधवार की दोपहर उक्त गांव निवासी अमरेश पुत्र महेशी अपने दरवाजे पर सड़क के किनारे हैंडपंप लगाने के लिए जमीन में बोर करा रहा था। पूरा बोर हो चुका था। उसके बाद उसमे पाइप डालने के दौरान एक पाइप में दूसरे पाइप को जोड़ने के लिए रास्ते से गुजर रहे गांव के सुदर्शन को मिस्त्री ने बुलाकर पाइप सीधा पकड़ने को कहा।
कि सुदर्शन, अमरेश व मिस्त्री दीप हैंडपंप का पाइप सीधा कर रहे थे कि इस दौरान उपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार अचानक पाइप से सट गया। पाइप में बिजली का करंट उतरने से तीनों लोग उसके चपेट में आकर झुलस गए। जिसमें 50 वर्षीय सुदर्शन यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। झुलस लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR