Breaking News

राज्यपाल की सभा में मची भगदड़


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भूकम्प के एक झटके ने प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक के पूर्व नियोजित कार्यक्रम में मगदड़ मचा दिया। जिससे करीब आधे धण्टे तक अफरा तफरी का महौल बना रहा।
भूकम्प के तत्काल बाद निकलते लोग  

रविवार को पूर्वाचल की कृषि व ग्रामीण विकास संगोष्ठी मंे पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाइक कुशीनगर के बुद्धा पीजी कालेज में पहुचे हुए थें। इस कार्यक्रम की शुरूआत होने के बाद पत्रिका विमोचन और सम्मान देने का कार्य समाप्त कर श्री नाईक सभा को सम्बोधित करना शुरू किया था। कि आज मैने जाना प्रकृति का प्रकोप कितना भयावह होता है। भूकम्प से पड़ोसी देश नेपाल एवं विहार, उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रदेशों में बड़े पैमाने पर जन हानि हुई। उन सभी के प्रति श्रद्वाजलि अर्पित करता हूॅ। वही भूकम्प पीडि़त जल्द दुःख से बाहर आये और सभी सरकारंे अपने संसाधनों से भूकम्प पीडितों को राहत दें इसके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूॅ। कहा कि प्रकृति के उथल-पुथल से किसानों को बडे़ पैमाने पर बर्बादी हुई है। सरकारों को किसानो को सहायता देनी चाहिए। भूकम्प के झटके ने सभागार भवन में बैठे सभी लोगों को दहशत में डाल दिया सभी बेचैन होकर खड़े हो गया। सबको अपनी जांन की पड़ रही और सभागार से लोग निकलना शुरू कर दिया। यह देख लोगों में अफरा-तफरी का महौल हो गया। देखते ही देखते पूरा सभागार खाली हो गया। बताया जा रहा है इस भूकम्प का केन्द्र नेपाल के काठमाण्डू शहर से 80 किलोमीटर दूर कोडारी में था। जहां इसकी तीव्रता 6.7 मापी गयी है। जिसका असर उत्तर प्रदेश, विहार, सहित तमाम प्रदेश में हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR