Breaking News

कुशीनगर में चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिल व कट्टा कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जब कि अन्य तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।  
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर की यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है। जहां अपराध व संदिग्ध अपराधियों की रोकथाम के लिए रविवार की रात करीब 9.30 बजे प्रभारी निरीक्षक नेबुआ मय हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सरगटिया पीपरपाती मार्ग पर कर्बला के पास कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल एकत्र कर मौजूद हैं। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर अचानक दबिश दी तो एक अभियुक्त पकड़ा गया और अधेरे का फायदा उठाकर तीन अभियुक्त गन्ने के खेत में भाग गये। फरार अभियुक्तों की काफी तालाशा गया लेकिन नहीं मिले। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विनय यादव पुत्र बलदेव यादव सा0 सिधुआ वागर टोला लक्ष्मीपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 अदद कट्टा 315 बोर 02 कारतूस व चाभी का गुच्छे के साथ 415 रु0 व मोबाइल बरामद हुआ। वही घटनास्थल पर एकत्रित की हुयी 05 अदद मोटरसाईकिल भी बरामद हुई।  पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग मोटरसाईकिल चुराकर नेपाल में बेचते हैं नेपाल ले जाकर बेचने के लिए एकत्रित किये थे।  फरार अभियुक्तों में प्रभु पुत्र स्व0 सुखारी सा0 चितहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, वीरेन्द्र पुत्र स्व0 खेमानन्द सा0 सरगटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर व सद्दाम पुत्र उल्फत सा0 खजुरिया नं0 2 टोला पुरन्दर छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर थे। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया में मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
चोरी की मोटर साईकिलों 
पुलिस ने बजाज की प्लेटिना नम्बर यू0पी0 56 एच 2203 जिसका इन्जन नं0 डीजेड्यूबीयूएम 08174 चेसिस नम्बर एम डी2डीडीडीजेडजेडजेडयूपीएम 28215 ,  हीरो की एच एफ डीलक्स न0 यू0पी 53 बीएस 8055 जिसका  इ0न0 एचए11इजेइ9एम39421 चेसिस नम्बर एमबीएलएचए 11 एएलइ9एम32845,.मोटर सायकिल पल्सर काले रंग की विना नम्बर प्लेट की इन्जन नम्बर डीएचजेडसीसीजे60799 जिसका चेसिस नम्बर एमडी2ए11सीजेड1सीसीजे65196 व हीरो की एच एफ डीलक्स न0 यू0पी 57 जेड  8806काले रंग की, इ0न0 एचए11इजेजी9बी 54411 जिसका चेसिस नम्बर एमबीएलएचए11एटीजी9बी 25196 के साथ मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन प्रो काले रंग की विना नम्बर प्लेट की, इ0न0 एचए10इटीइएचएच47574 चेसिस नम्बर बीएलएचए10बीजेइएचएच26799 को बरामद किया । साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व नोकिया मोबाईल, 415 रूपया के साथ चाभी का गुच्छा भी बरामद किया।

उक्त गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया के साथ उक्त थाने में तैनात उ0नि0 राजेश कुमार उ0नि0 सभाजीत सिंह व उनके हमराही हे0का0 सतनरायन राय और कांस्टेवल आशीष सिंह के साथ विजय कुमार शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR