Breaking News

चुनाव में आबकारी विभाग नही हो सका मालामाल, आपूर्ति रही ठप

टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निकाय चुनाव भी आबकारी विभाग को मालामाल नही कर सका। पिछले माह के सापेक्ष अब तक करीब 21 करोड़ रूपये ही प्राप्त  हो सका है। विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष दो गुने राजस्व का अनुमान था कि बीच में ही शराब निमार्ता धोखा दे दिया। आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही और कई दिनों तक दूकाने बन्द रही।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में आबकारी चुनाव में मालामाल हो जाता है लक्ष्य के सापेक्ष दो गुने राजस्व की वसुली आसानी से कर लेता है। आबकारी विभाग के लिए चुनाव उत्सव की तरह होता है। वीयर, अंग्रेजी, देशी सबकी रिकार्ड तोड़ बिक्री होती है। अफसोश कि शराब निर्माता कम्पनियों के बन्द होने के कारण आबकारी विभाग की आपूर्ति ही ठीक से पूरी नही हो सकी। इधर कुशीनगर में चल रहे कच्ची के अवैध धन्धे पर थोड़ी लगाम लगी कि आपूर्ति भी बढ़ गयी। जिसके लिए कई बार विभाग ने लिखा पढ़ी की उसके बावजूद भी आपूर्ति ठीक नही हो सकी। इधर नगर निकाय चुनाव भी आया तो मांग के सापेक्ष आपूर्ति में कोई बदलाव नही हो सका। मांग को लेकर विभाग ने अपने थोक सप्लायर के खिलाफ लिखा पढ़ी भी कर दी, फिर भी आपूर्ति न होने के कारण कुशीनगर में कई दूकाने कई दिनों तक बन्द रही।
आपूर्ति के बारे में जिला आबकारी अधिकारी राजेश मिश्र बताते है कि अक्टूबर में लक्ष्य 18.64 करोड़ के सापेक्ष विभाग ने 23.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया था। वही नवम्बर माह में निकाय चुनाव के बावजूद अब तक लक्ष्य 18.99 के सापेक्ष मात्र 21 करोड़ ही प्राप्त हो सका। मालुम पड़ता है चुनाव का शराब के बिक्री पर कोई असर ही नही पड़ा, जब कि प्रत्येक वर्ष चुनाव के महीनों में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व दो गुना हो जाता है। 1 नवम्बर से 27 नवम्बर तक कुशीनगर में कुल अंगे्रजी की 3 लाख 1 हजार सात सौ तेईस, वीयर की दो लाख 69 हजार छियानवे व देशी की 6 लाख लीटर की ही बिक्री हो सकी है। वही अक्टूबर में देशी की 6 लाख 10 हजार विक्री थी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR