Breaking News

भाजपा से ही सम्भव है नगर निकायों का सर्वांगीण विकास -योगी आदित्य नाथ

टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की राजनीति का केन्द्र किसान, नौजवान, युवा होगा। इसके लिए भाजपा सरकार इसके लिए योजना बना चूकी है। भाजपा सरकार सत्ता के विकेंद्रीकरण में विश्वास करती है ऐसे में सरकार सीधे ग्राम पंचायत और नगर निकायों को विकास के लिए धन मुहैया करा रही है। इसलिए निकायों में अच्छे र्बोड का होना जरूरी है। योगी ने जनता से भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने की अपील की और कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से आएगी तो ही निकायों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री श्री योगी सोमवार को पडरौना नगर के उदित नारायण डिग्री कालेज के खेल मैदान में तीसरे चरण के नगर निकाय चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुद्ध ने इस धरती से अहिंसा का उपदेश दिया। इसी धरती से जनता के विभिन्न आन्दोलन में सम्मिलित होने का अवसर मिला। पडरौना के लोग बोलते कम हैं। कार्य ज्यादा करते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली में अयोध्या की जगमगाहट तो सभी ने देखी है। क्योकिं दीपावली का सम्बन्ध अयोध्या से है। उसी तरह की जगमगाहट प्रदेश सरकार निकायों में एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाकर करेगी। जिससे प्रदेश के नगर व शहर जगमग हो। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिजली वितरण में भेदभाव किया। इटावा में 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति थी। हमने प्रदेश में पारर्दशिता रखते हुए बड़े शहरो में 23 घण्टे व जनपद स्तर पर 19-20 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 से 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की व्यवथा की है। कुशीनगर में थेाड़ी दिक्कत हुई है। वह 45 दिनो में पूरी हो जायेगी। प्रदेश में कानून का राज होगा। इसके पूर्व गुण्डा, अपहरण का राज था। हमने पूरे प्रदेश में चल रहे अबैध बुचड़खाने को बन्द किया। लघु-सीमान्त किसानो का एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किया गया। पूरे प्रदेश के 653 निकाय के चुनाव में 652 सीटों पर चुनाव हो रहें हैं। उन्होंने कहा की 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत होगी। इसके लिए प्रदेश में 11 लाख परिवारों को शहरी व नगर क्षेत्र में आवास उपलब्ध कराये है। विद्युत विभाग ने गांव व शहरी क्षेत्रो में 20 लाख परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्सन दिये हैं। आगामी महीनों में 50 हजार पदो की भर्ती करने जा रही है। जिसमें पुलिस कास्टेबुल व पुलिस, इंसपेक्टर की भर्ती करना शामिल है। आगामी दो वर्षो में चार लाख युवाओं को नौकरी में मौका मिलेगी। इसके अलावे प्रदेश में औद्योगिक विकास व्यवस्था करने जा रहे हैं। प्रदेश के नौजवानों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा। यही रोजगार व नौकरी मिलेगी । पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पटरी व्यवसायियों के लिए आज तक किसी सरकार ने कुछ नहीं किया है। लेकिन भाजपा सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि सड़कों व पटरियों पर से अतिक्रमण भी हटेगा और पटरी व्यवसायियों के लिए अलग स्ट्रीट वेंडिंग जोन भी विकसित किया जायेगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में सड़कें, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था, घरों के नक्सों, मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सके आदि की सुव्यवस्थीत हो। इसके लिए भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनावे ताकि इसकी पूर्ति की जा सके । सभा को काबीनामंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री राजेन्द्र ंिसह उर्फ मोती सिंह, सांसद राजेश पाण्डेय उर्फ गुडडू पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेपी शाही संचालन चैरसिया ने किया। इस अवसर पर उपेन्द्र दत्त शुक्ल, प्रत्याशी विनय जायसवाल, विनोद पाण्डेय, कुशीनगर विधायक रजनी कान्त मणि त्रिपाठी, फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, हाटा पवन केडिया, रामकोला रामानन्द बौद्ध, पूर्व विधायक पीके राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR