कुशीनगर की जमीं पर नही मिले 234 मदरसे, हवा में हो रहा था संचालन
टाईम्स आफ कुशीनगर
इसी प्रकार से जिले के 53 मदरसों को छात्रवृत्ति मिलती है। 1072 मदरसों में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है। 32 मदरसों में सांसद व विधायक निधि से भवन निर्माण को धनराशि मिली है। 1125 मदरसों में से 234 मदरसे जमीन पर नहीं है। जबकि मात्र 891 मदरसे संचालित मिले हैं। जांच में 183 ऐसे मदरसे हैं इन मदरसों में शौचालय व मूत्रालय का निर्माण ही नहीं हुआ हैं।
बताते चले कि 2012 के बाद मदरसों में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की गई छात्रवृत्ति सहित अन्य अनुदान की जांच अभी जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि 1125 मदरसों की जांच 160 अधिकारियों से करायी गयी। जांच रिपोर्ट के अनुसार 234 मदरसें जमीन पर नहीं मिले हैं। इन सभी के खिलाफ एफआईआर होगा। मदरसों की मान्यता निरस्त के साथ काली सूची में डाली जाएगी ताकि भविष्य में दोबारा मान्यता न ले सकें ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR