Breaking News

कुशीनगर में योग महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग अलग स्थानों पर योग महोत्सव आयोजित किये जा रहे। जहां एक तरफ पतंजलि परिवार की ओर से पडरौना शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा कुशीनगर परिनिवार्ण मन्दिर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जहां करीब 5 हजार लोगों के योग महोत्सव में शामिल होने का व्यवस्था की गयी है।


ज्ञातव्य हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि परिवार की ओर से कुशीनगर के पडरौना शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में 21 जून को योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसको लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में है। इस महोत्सव में जिले के विभिन्न इलाकों से लोग योगाभ्यास करने पहुंचेंगे। 

इस सम्बन्ध में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुभाष सिंह आर्य ने लोगों से योग महोत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की है। वही दुसरी तरफ विश्व योग दिवस पर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया है। उसकी तैयारी में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गये हैं। जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारी के अनुसार मंदिर में प्रवेशद्वार के दक्षिण व उतर दोनों तरफ व्यवस्था की गयी है। वहीं, प्रशासन इस भव्य योग शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए योग गुरुओं की व्यवस्था में जुटा हुआ है, ताकि विश्व योग दिवस पर मौजूद लोगों को योगासन से स्वस्थ रहने का तरीका सरल तरीके से बताया जा सके।

UP-Board-High-School-and-Intermediate-Result

वहीं पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक शादाब खान ने बताया कि योग दिवस की तैयारी प्रशासन की ओर तरफ से की जा रही है। विभाग ने स्मारक स्थल के परिसर में मुहैया कराया है, जहां पर पांच हजार की संख्या में लोग विश्व योग दिवस पर योगासन के गुर सिखेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR