Breaking News

अपनी मां से नाराज किशोरी ने नदी में छलांग लगाकर दे दी अपनी जान

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खाना बनाने को लेकर मां से नाराज एक 15 वर्षीय किशोरी ने गंदक नदी में कुद अपनी जान दे दी है। कुशीनगर की यह घटना सोमवार को उस समय घटी जब किशोरी के परिजन किसी काम से घर से बाहर चले गये।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा, मठिया निवासी प्रमोद की बेटी शालू (15) सोमवार की सुबह साहबगंज पुल से गंडक नदी में कूद गई। खाना बनाने की बात पर मां ने उसे डांट दिया था । जिससे नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे बाद किशोरी का शव बरामद किया। अपने माता-पिता की इकलौती बेटी शालू कक्षा सातवीं में पढ़ती थी।

ज्ञात हो कि शालू के पिता प्रमोद दिव्यांग हैं। वह बैटरी रिक्शा चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। उनकी मदद के लिए पत्नी नीरा भी साथ जाती है। सोमवार की सुबह दोनों कप्तानगंज जाने की तैयारी में थे। घर से निकलने के पहले मां ने शालू को भोजन बनाने को कहा। जिस पर शालू घर में गई तो गैस खत्म होने की बात कहकर बाहर आ गई।

उसके बाद उसकी मां नीरा ने लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाने को कहा तो वह नाराज हो गई। इसपर मां ने उसे डांट दिया। फिर दोनों कप्तानगंज चले गए। मां और पिता के जाने के बाद ही किशोरी पुल की तरफ पहुंची। वहां कुछ देर तक टहलती रही। इसके बाद अचानक नदी में कूद गई। किशोरी को कूदते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया । लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही जानकारी पाकर मां भी पहुंच गई। 

इधर तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू कर दी। करीब तीन घंटे के बाद किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR