Breaking News

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी

 यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं  के परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूलइंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp-edu-in vkSj up results-nic-in पर घोषित किया गया। 

यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम को जारी सूचना के अनुसार, 10वीं, 12वीं का  रिजल्ट आज (18 june 2022) को जारी किया कर दिया गया। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02ः00 pm पर और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04ः00 pm पर जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार हाईस्कूल रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। हाईस्कूल में कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। 

मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को संयुक्त रूप से मिला दूसरा स्थान दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर प्राप्त हुए संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है, किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है। टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।

आईये जाने कैसे करे चेक : यूपी बोर्ड 10th , 12th  रिजल्टः

1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp-edu-in ;k upresults-nic-in पर जाएं।

2- अब HighSchool Exam 2022 Result ;k Intermediate Exam 2022 Result  के लिंक पर क्लिक  करें।

3-  अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।

4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व  इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यूपी बोर्ड की ओेर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान  किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई। ये छात्र अब अपना रिजल्ट पा सकेंगे।


विशाल और शिखा ने कुशीनगर में पाया पहला स्थान

कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार कों परीक्षाफल घोषित हो गया। जिसमें खड्डा नगर में स्थित/संचालित स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के होनहार दो मेधाविओ ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और कुशीनगर में टाप टेन सूची में हुए ।

जानकारी के अनुसार खड्डा नगर में स्थित/संचालित स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के हाईस्कूल के मेधावी छात्र विशाल कुशवाहा व इण्टरमीडिएट की मेधावी छात्रा शिखा राय ने जनपद में सर्वाधिक अंक पाकर कुशीनगर जिले व परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । हाईस्कूल के छात्र विशाल कुशवाहा ने 94.17 प्रतिशत अंक व इण्टरमीडिएट की छात्रा शिखा राय ने 88.02 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही मेधावी छात्रों ने जिले में प्रथम स्थान लाने का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और अपने हित मित्र और शुभचिंतकों को दिया। 

वहीं इस विधालय में हाई स्कूल में 289 छात्र पंजीकृत थे और सभी उत्तीर्ण है। हाईस्कूल में प्रवीण तिवारी ने 553 अंक पाकर द्वितीय स्थान, तो वहीं सत्यम जायसवाल, खुशी जायसवाल ने 548 नंबर पाकर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। तथा विशाल चौरसिया, आदर्श वर्मा, श्रेया सृष्टि चौरसिया, सिमरन रौनियार, आदित्य जायसवाल, दीक्षा जायसवाल व आयुष कुमार मल्ल ने 87 प्रतिशत अंक पाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया।

स्वामी विवेकानंद के इंटरमीडिएट में कुल 179 छात्र पंजीकृत है तथा सभी उत्तीर्ण भी हुए। जिसमें निशा कुशवाहा 418 ,गरिमा कुशवाहा 415 ,आयुष कुमार सिंह 410, व्योभ पांडे 409, अमेयमय मालवीय 409, अंकिता मिश्रा 408, आदित्य रौनियार 403, आदर्श जायसवाल 409, आरिफा शबनम 409 अंक प्राप्त किया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य केदार प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष नत्थू शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष सीपी सिंह, प्रबंधक राघव वर्मा, सदस्य नित्यानंद वर्मा, आलोक तिवारी, आदि ने बधाई देते हुए सभी उत्तीर्ण हुए मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR