Breaking News

हर घर तिरंगा : 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होगा कार्यक्रम

विकास भवन सभागार में हुई बैठक, प्रत्येक विभाग को दिये गये निर्देश

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजनाथ भगत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस क्रम में उन्होंने बताया  कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम  शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित किया जाएगा। 

          जिला विकास अधिकारी ने बैठक में विभागवार झंडे का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि हर घर पर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। 

ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानो तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये। जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डों के वितरण, जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों, जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी / थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया जाये। 

बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु झंडा निर्माण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाने की अपील की गई। कार्यक्रम हेतु जनपद के समस्त सरकारी अधिकारीगण / कर्मचारियों, शिक्षको, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को पूर्व निर्धारित लक्ष्य दिया गया तथा उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किये गये प्रयासों की नियमित समीक्षा हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में सभी सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR