Breaking News

पौधारोपण के लिए तैयार हैं कुशीनगर की पौधशालाए


टाइम्स आफ़ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अगर आपको किसी भी तहसील क्षेत्र में बाग लगाने हेतु आम, लीची, अमरूद, कटहल, वेर और आंवला जैसे पौधों की आवश्यकता है, तो इसके लिए उद्यान विभाग की पौधशालाएं कार्य कर रही हैं। 
जानकारी के अनुसार 15 जून से सितंबर माह तक पौधों के रोपण का कार्य किया जाता है । उसके बाद इसे कार्य में शिथिलता हो जाती है और ठंड का मौसम भी आ जाता है। ऐसे में पौधारोपण के लिए अगर आपको पौधों की आवश्यकता है तो आप इनको पौधशालाओं का सहारा ले सकते हैं।

अगर एक नजर उद्यान विभाग द्वारा पंजीकृत पौधशालाओं को देखा जाए तो उनमें प्रमुख रूप से 8 पौधशाला हैं जो जनपद में कार्य कर रही हैं। 
1- राजकीय पौधशाला हथिया खड्डा, इंचार्ज-मोहन प्रसाद 9450468968, 
2- राजकीय पौधशाला बकुला पडरौना, इंचार्ज-योगेंद्र तिवारी 9919554964, 
3- राजकीय पौधशाला रविंद्रनगर धूस, इंचार्ज-विपिन उपाध्याय 9161729373,
4- राजकीय पौधशाला कसया इंचार्ज पत्रिका कुमार सिंह 9919135423, 
5- राजकीय पौधशाला बकुलहर कला फाजिलनगर, इंचार्ज रणजीत कुमार यादव 7379124119,
6- आदर्श पौधशाला खड्डा खुर्द, पडरौना स्वामी सुरती देवी 9450468968,
7-कुशवाहा पौधशाला अनंतछपरा खड्डा, स्वामी रमाकांत कुशवाहा 9506969344,
8- विमर्श पौधशाला भलुही, फाजिलनगर, स्वामी अजय राय 945266826
उपरोक्त पौधशालाओ पर उचित दर पर पर्याप्त मात्रा में मिल सकते हैं ।

इस संबंध में जिला उद्यान विभाग कुशीनगर के औद्योगिक मिशन से जुड़े रामायण सिंह बताते हैं कि 15 जून से 30 सितंबर तक संपन्न होने वाले इस रोपण सत्र में लगाए जाने वाले प्रमुख पौधे जैसे कि आम , लीची, अमरुद, कटहल, बेर, आंवला, नीबू आदि है । पौधे हमारे इन पौधशालाओं पर उपलब्ध है। जिन किसानों को पौधों का रोपण करना है, वह अपने क्षेत्र के पौधशालाओ से संपर्क कर पौधे लेकर उचित मात्रा में लगा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR