Breaking News

कुशीनगर का मौसम बेहद खराब, कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी स्कूल बंद



टाइम्स ऑफ कुशीनगर  ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का मौसम बेहद खराब है । तेज हवा के साथ सुबह से हो रही बारिश से तापमान गिरकर 15 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया है। आसमान में काले बादलों के साथ धुंध छाया हुआ है । जिसको दृष्टिगत करते हुए जिला प्रशासन ने 1 से 12 तक के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

 ज्ञात हो कि अरब सागर में बढ़ते दबाव के कारण उत्पन्न हुए  विक्षोभ  से  पश्चिमोत्तर प्रदेशों में हो रही बारिश का असर अब कुशीनगर पर पड़ता नजर आ रहा है।

कशीनगर मे देर रात से ही बारिश शुरु हो गई है, जबकि शुक्रवार की से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। एक तरफ गिरता पारा दूसरी तरफ बिगड़ते मौसम को लेकर आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बिगड़ते मौसम को देखते हुए कुशीनगर  जिला प्रशासन ने जनपद के 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों को शनिवार 14  दिसंबर को बंद करने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि बारिश और भीषण ठंड को लेकर जनपद के 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के शासकीय, अशासकीय, वित्तविहीन या वित्तपोषित सभी विद्यालय 14 दिसंबर को बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR