Breaking News

तीसरे मंजिलें पर शटरिग के दौरान बड़ा हादसा, एक की मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक मकान के तीसरी मंजिल का शटरिंग होने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मजदूर ने छड़ उठाया तो वह छत के उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गयी। जबकि झटका लगने से तीसरी मंजिल से नीचे गिरा ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार में कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में स्थित पुरैनी गाँव  के मुसहरी टोला में एक मकान बन रहा था। जहाँ मकान मालिक ने मकान को बनवाने के लिये ठेकेदार को सौप रखा था।

इस मकान में रामकोला थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी ठेकेदार अहिरौली गाँव निवासी मजदूर के साथ काम कर रहा था। जहाँ काम के दौरान छड़ उठाते ही वह 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया  जिससे मजदूर की मौत हो गयी। जिससे घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए  उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR