Breaking News

कुशीनगर मे बँधे की नोज धसने से दहशत मे है दर्जनो गाँव के ग्रामींण

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नारायणी नदी पर स्थित अमवाखास तटबंध का नोज बरवापट्टी गांव के पास धंस गया है। जिससे बरवापट्टी गांव पर संकट मंडराने लगा है।ग्रामीण दहशत मे है।
 

जानकारी के मुताबिक बरवापट्टी सहित आसपास के दर्जनों गांवों में लोग नारायणी नदी के खौफ से पलायन की स्थिति में हैं। हालात ऐसे हैं कि इस समय नारायणी यानी बड़ी गंडक नदी का जलस्तर सामान्य होने के बाद भी नदी तेजी से बैकरोलिंग कर कटान कर रही है।
लंबे समय से अमवाखास तटबंध की ओर नदी का रुख था। इधर बरवापट्टी गांव के पास नदी के दबाव से तटबंध का नोज धंस गया। इससे बरवापट्टी सहित खैरटिया, कैथवलिया, पिपरही व बिचपटवा आदि गांवों के लोगों में बाढ़ की आशंका को लेकर दहशत फैल गई है। हालाकि बाढ़ खंड की ओर से नोज धंसने के स्थान पर बचाव कार्य शुरू करा दिया गया है, लेकिन प्रभावित लोगों के अनुसार यह प्रयास समुचित नही  है। 


अजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR