कुशीनगर के किसानो का प्रथम चरण में 1.16 अरब रूपये कर्ज माफ

बताते चले कि लघु एवं सीमांत कृषकों के उन्नयन एवं सतत विकास के लिए फसली ऋण मोचन योजना के तहत कुशीनगर के इलाहाबाद बैंक सेे 893 किसान के, 5 करोड़ 62 लाख 35 हजार 723 रुपये के कर्ज से मुक्त होंगे। आंध्रा बैंक के चार किसानों का 2,58876 रुपये, बैंक आफ बड़ौदा के 159 किसानों का एक करोड़ 13 लाख 16917 रुपये, बैंक आफ इंडिया के 36 ऋणी किसानों का 20 लाख 21 हजार 250 रुपये, बैंक आफ महाराष्ट्रा के पांच ऋणी किसानों का चार लाख 34420 रुपये, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के 4638 ऋणी कृषकों का 24 करोड़ 80 लाख 80 हजार नौ सौ चैबीस रुपये, कार्पोरेशन बैंक के 18 किसानों का एक करोड़ 38 हजार दो सौ सत्तर रुपये, आइडीबीआई के दो किसानों का एक लाख छब्बीस हजार दो सौ तिरानवे रुपये, इंडियन बैंक के 30 किसानों का 28 लाख 74 हजार 666 रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक के 25 किसानों का 15 लाख 409 रुपये, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के 21 किसानों का 17 लाख 54 हजार 773 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक के 1389 किसानों का छह करोड़ 33 लाख 59016 रुपये, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के 16504 किसानों का 69 करोड़ 35लाख 31721 रुपये, स्टेट बैंक आफ इंडिया के 1102 किसानों का छह करोड़ 68 लाख 52788 रुपये, सिंडिकेट बैंक के 22 किसानों का 14 लाख 58014 रुपये, यूको बैंक के एक किसान का 27354 रुपये, यूनियन बैंक आफ इंडिया के 245 किसानों का एक करोड़ 45 लाख 17701 रुपये, विजया बैंक के एक ऋणी किसान का एक लाख रुपये कृषि ऋण माफ किया जाएगा।
कुशीनगर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि प्रथम चरण में 25095 किसानों को कर्ज माफी योजना से लाभान्वित कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण से वंचित पात्रता की शर्ते पूरी करने वाले ऐसे शेष ऋणी कृषकों को भी अतिशीघ्र लाभान्वित कराने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बताया कि पहले चरण में एक अरब सोलह करोड़ पचपन लाख उन्यासी हजार बाईस रुपये का कर्ज माफ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR