Breaking News

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से वंचित दिव्यांगजन अतिशीघ्र करे आवेदन

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु चयन से वंचित सभी दिव्यांगजन अपना आवेदन वेबसाइट https://hwd.uphq.in पर ऑनलाइन करने के उपरांत समस्त प्रपत्रों के साथ दिनांक 4 जनवरी 2022 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना भौतिक परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। कि जिससे उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना से लाभान्वित किया जा सके।

उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में जनपद कुशीनगर में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किए जाने हेतु पात्रता की जांच हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित तकनीकी समिति द्वारा वेबसाइट https://hwd.uphq.in पर ऑनलाइन किए गए। जिसमें 99 आवेदकों का भौतिक परीक्षण 27 दिसंबर को किया गया, जिसमें 60 आवेदकों का मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु चयन किया गया, 22 अनुपस्थित पाए गए तथा 11 अपात्र एवं 6 आवेदकों का आवेदन अपूर्ण पाया गया। ऐसी स्थिति में अपूर्ण पाए गए आवेदकों को पुनः पूर्ण प्रपत्रों के साथ अगले परीक्षण शिविर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि पूर्व में चयनित 31 आवेदकों को सम्मिलित करते हुए अब तक कुल 91 लाभार्थियों को चयनित कर लिया गया है। शासन से जनपद को प्राप्त लक्ष्य 140 में अभी 49 पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना अवशेष है। उन्होंने बताया कि अवशेष 49 दिव्यांग जनों के चयन हेतु पुनः 4 जनवरी 2022 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कुशीनगर में आयोजित की गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR