Breaking News

प्रदेश के पूर्वी इलाके का बदला मिजाज बढ़ा ठण्ड का प्रभाव, हल्की बूदाबांदी चारो तरफ

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के पुर्वी जिलो में ठण्ड का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार से ही मौसम की बदली सूरत ने आम लोगों का जन जीवन बूरी तरह प्रभावित कर दिया है। 

मंगलवार की रात से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ चल रही बर्फीली हवाओ ने तापमान नीचे गिरा दिया है। गोरखपुर मण्डल के सभी जिले चाहे वह कुशीनगर या महराजगंज या फिर देवरिया हर जिलों की हालत कुछ ऐसी ही है। गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। बुधवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ रिमझिम फुहारें भी पड़ी। वही गुरूवार को मौसम का मिजाज कुछ ऐसे ही रहने वाला है।


जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा। यह तिब्बत की तरफ जा रहा है। वही दुसरी तरफ कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश से मध्य यूपी तक बना हुआ है। पूर्वी यूपी में दोनों टकरा रहे हैं। इसके कारण मंगलवार की सुबह से ही मौसम की सूरत बदलने लगी। आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर दो बजे के बाद से आसमान बादलों पटने लगा। देखते ही देखते बादलो का रंग काला होने लगा।

इसके साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया। गलन होने लगी। दिनभर सूरज बादलों में ओझल रहा। शाम को रिमझिम फुहारें पड़ी। इस दौरान 12 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पूर्व दिशा से हवा चली। गहरे काले बादलों की मौजूदगी के कारण हवा में नमी भी बढ़ गई। मंगलवार को हवा में अधिकतम नमी 97 फीसदी और न्यूनतम नमी 72 फीसदी हो गई। बुधवार को भी हालात कुछ ऐसे ही रहे 13 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही हवा ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। दिन भर लोग घरों दुबके रहे।

गुरुवार तक छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी होगी

मौसम विशेषज्ञ द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार के बाद मौसम कुछ राहत देगा। इसके बाद सर्दी व गलन बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR