अनियंत्रित ट्रक ने सीओ की गाड़ी में मारी ठोकर, बाल बाल बचे सीओ
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
हाटा,कुशीनगर। स्थानीय नगर के कसया तिराहे पर शनिवार को दोपहर फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक ने सीओ कसया की सरकारी गाड़ी को ठोकर मार दिया। जिससे सीओ की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार कि सीओ कसया कुंदन सिंह सरकारी गाड़ी से कसया की ओर जा रहे थे। इनकी गाड़ी ज्यों ही नगर के तिराहे पर पहुंची एक अनियंत्रित ट्रक ने इनकी गाड़ी को ठोकर मार दिया। संयोग से वाहन की गति धीमी थी, लिहाजा सीओ की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सीओ कसया कुंदन सिंह बाल-बाल बचे। घटना के बाद ट्रक व सीओ की गाड़ी के डिवाइडर में फंस जाने के कारण फोरलेन सड़क पर जाम लग गया। घटना के बाद तत्काल हाटा कोतवाल सुशील शुक्ल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जाम हटवाया।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR