श्रद्धा के साथ याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस
सच्चे देशभक्त थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस - विनय
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में नगर के सुभाष चौक स्थित आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा की साफ-सफाई के बाद माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे और उनके द्वारा जो सेना का गठन किया गया था वह केवल भारत नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप में उसका प्रभाव था। उन्होंने कहा कि नेता जी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक होने के साथ आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता व तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के उद्घोषक थे। पराक्रम दिवस के नाम पर मनाये जाने वाले इस दिवस पर उन्होंने सभी से राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का आवाहन किया। साथ ही बताया कि नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा विगत 7 वर्षों से लगातार नगरक्षेत्र में मौजूद सभी महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की प्रतिदिन साफसफाई और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया जाता है।
इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अधिशासी अधिकारी सन्तराम सरोज, सभासद प्रमोद श्रीवास्तव, विपिन सिंह, श्याम साहा पीयूष सिंह, राहुल सिंह, अरुण कुशवाहा, मोनु सिंह, बलवंत सिंह, रामाश्रय गौतम, मैनुद्दीन के अलावा मनोज मोदनवाल, महेंद्र चौधरी, अरुण सिंह, विपिन जायसवाल, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, अमित तिवारी, रामु पांडेय, सर्वेश जायसवाल, मनीष सिंह, राजू जायसवाल, मनोज जायसवाल सहित नगरपालिका के अन्य कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR