Breaking News

कुशीनगर में वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित: वर्ष- 2025 में लगाए जाएंगे 35 करोड़ वृक्ष

विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित,पैंतीस करोड़ वृक्षों को होगा रोपड़ टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वर्ष 25-26 के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है,जिसके तहत लक्ष्य को पूरा करने के लिए 32 विभाग सहयोग करेंगे। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग अकेले 1571000 लगाएगा। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 25- 26 में पौधरोपण हेतु जनपद में 35.00 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष विभागवार अलग अलग लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सहित 32 विभागों का वर्ष 2025 पौधरोपण के लक्ष्य का निर्धारण हुआ है।
उन्होंने निर्धारित बताया कि वन विभाग को 1038900, पर्यावरण विभाग को 149000, ग्राम्य विकास विभाग को 1571000, पंचायतीराज विभाग को 160000, राजस्व विभाग को 132000 एवं नगर विकास विभाग को 21000 का लक्ष्य आवंटित किया गया है लोक निर्माण विभाग,सिंचाई एवं जल संसाधन,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, रेशम कृषि विभाग सहित कुल 32 विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित लक्षणों की प्राप्ति हेतु अग्रिम मृदा कार्य हेतु स्थल चयन कर चयनित स्थलों की सूची तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग़ के कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि स समय पीएमएस पोर्टल पर अपलोड,फीडिंग की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है वृक्षारोपण से संबंधित विभाग के अधिकारी वर्ष 20
25 वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करना एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल चयन की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR