Breaking News

समस्याओं के निस्तारण के लिए तमकुहीराज नगर पंचायत में जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नगर की समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के जनसमस्याओं को लेकर हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुहीराज जेपी गुप्ता ने बताया कि सभी वार्डों के लोगों से अपील है कि जिस वार्ड में बिजली, पानी, नाली या नगर पंचायत कार्यालय में किसी प्रकार की कठिनाइयां आती है तो नगर पंचायत कार्यालय के टोल-फ्री नम्बर 7275419922, पर अपनी समस्या के निदान हेतु काल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिससे उनकी समस्या का निदान हमारे द्वारा किए जाएंगे उन्होंने बताया कि सभी वार्डों की आने वाले फोन काल हमारे जनशिकायत रजिस्टर में दर्ज कर तत्काल प्रभाव से काल करने वाले व्यक्ति की समीक्षा कर उस महत्वपूर्ण कार्यों को किया जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वार्डों के सभासद गण को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने वार्डों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएं जिससे नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत बने।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR