Breaking News

2-1 से तमकुही राज ने जीता उद्घाटन मैच

चैती में आयोजित हुए छः दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बृहद मेले का आयोजन टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो जटहा बाजार ,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित चैती स्टेडियम में सोमवार को राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें तमकुही राज ने दो एक से उद्घाटन मैच जीतकर अपने नाम कर लिया।
छः दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच सोमवार को तमकुहीराज व हँसनापुर बिहार के बीच खेला गया जिसका उद्घस्टन बिहार पश्चिमी चम्पारण से आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इश्तियाक अहमद व बीरेन्द्र राम जिला परिषद सदस्य बगहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा दोनों प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मैच के आरम्भिक दौर में दोनों टीमें काफी रोमांचक स्थिति में एक दूसरे पर पर गोल दागने का जी तोड़ प्रदर्शन कीं जो मध्यावकाश होते दोनों टीमों ने एक एक गोल बना कर बराबरी कर लीं किन्तु मध्यावकाश के बाद प्रारम्भ हुए रोमांचक मुकाबले के बीच तमकुहीराज की टीम ने हँसनापुर की टीम पर दूसरा गोल कर दो एक से बढ़त बना ली जो खेल की समाप्ति होने तक मुकाबले को रक्षात्मक रूप से बढ़त बनाये रखी जिससे तमकुहीराज की टीम ने उद्घाटन मैच को जीत अगले दौर के लिये कामयाब रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश भारती, पलटन प्रसाद ,हरेंद्र पेंटर, गम्भीरिया के प्रधान बबलू कुशवाहा सहित दर्जनों अतिथि गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR