न्याय हित में बार और बेंच का सामंजस्य जरूरी- विजय दुबे
समाज हित में अधिवक्ता की भूमिका अग्रणी -सांसद
टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कप्तानगंज, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सांसद विजय कुमार दूबे ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील इकाई कप्तानगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । सांसद श्री दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में अधिवक्ता की भूमिका अग्रणी है। अधिवक्ता समाज की दशा और दिशा तय करने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से कप्तानगंज तहसील में अधिवक्ता भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे में फ्लाईओवर बन रहा रहा है।पूरे जनपद में विकास की गंगा बह रही है। पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ यूपी मधुसूदन त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज के उत्थान का प्रयास जारी है। खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा वादकारियों को न्याय दिलाने की अगुवाई अधिवक्ता बंधु करते हैं। गौसेवा आयोग के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने कहा प्रदेश में कानून का राज स्थापित है मुख्य मंत्री योगी जी सबको न्याय दिलाने का कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन, महामंत्री उमेश दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान पटेल, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालमन सिंह, सतीश चंद गोंड, मनोज कुमार राय, ब्रह्मानंद प्रसाद, संयुक्त मंत्री अभिनेंद्र प्रताप सिंह,राजन पाण्डेय, गोविंद कुमार, मनीष चौबे को उपस्थित अतिथियो की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी विकास चंद तहसीलदार दिनेश कुमार पूर्व विधायक शम्भू चौधरी निवर्तमान चेयरमैन विजय खेतान पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र रामप्रताप सिंह राजनन्दन लाल श्रीवास्तव सुग्रीव सिंह नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह,उपनिबंधक रामनिवास,लाल बहादुर शास्त्री,हीरा पाण्डेय, जय प्रकाश नारायण पाण्डेय,शैलेष प्रताप सिंह संजय पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन ने सम्मानित अतिथियों और अधिवक्ता बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR