पीड़ितों को न्याय दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता-महेन्द्र राम
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
बरवापट्टी, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते दिनो पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस के बाद नवागत थानाध्यक्ष महेंद्र राम प्रजापति ने बरवापट्टी थाने का चार्ज सम्भाला तथा चार्ज सम्भालने के बाद थानाक्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, दुकानदार, सर्राफ व्यापारियों आदि लोगों के साथ बैठक किया तथा बैठक के दौरान क्षेत्र के समस्याओं को जाना तथा हर सम्भव निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि थानाक्षेत्र में जो भी पिड़ित लोग है उन्हें हर सम्भव उचित न्याय दिलाने का प्रयास करूँगा। तथा जो अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं उन्हें किसी भी किमत पर बक्सा नहीं जायेगा। जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने मुझपर जो भरोसा जताया है उस पर हर सम्भव खरा उतरने का प्रयास करूँगा तथा आखिरी में क्षेत्र से आये हुए लोगों से क्षेत्र में हो रही घटनाओं को अवगत कराने तथा सहयोग करने का भी अपील किया ताकि दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही हो सके।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधान अशर्फी यादव, ग्राम प्रधान बृजेश तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुधन यादव, ग्राम प्रधान रिंकू सिंह, बीडीसी सदस्य बजरंगी सिंह, ग्राम प्रधान नन्दलाल प्रसाद, समाज सेवी मुनीदेव मिश्र, महाजन राय, प्रमोद यादव, संजय यादव, पैगम्बर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR