Breaking News

सेवा मित्र पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से सेवा

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन व अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा 

sewamitra-up-gov-in  नाम से सेवा मित्र पोर्टल/ मोबाइल ऐप एवं टोल फ्री नंबर 155330 कॉल सेंटर विकसित कराया गया है।

सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा मित्र पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से सेवा प्रदाता एवं सेवा मित्रों (कुशल कामगार) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, प्लंबर, एसी सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई, पुताई आदि उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी ने जनपद कुशीनगर के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को अपने कार्यालयों में मेंटेनेंस संबंधित समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से ही कराए जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही निर्देशित किया है कि जनपद के कार्यालय अध्यक्ष वर्तमान में जिन सेवा प्रदाताओं से विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं उन्हें सेवा मित्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सेवा प्रदाता के रूप में ऑनबोर्ड कराएं। जिससे राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को गति मिल सके व स्थानीय स्तर पर कुशल कामगारों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR