Breaking News

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर कुशीनगर जनपद में हुयी बैठक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक आबादी को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों में लागु होने वाले प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर मंगलवार को राज्य स्तरीय समिति के विचारार्थ कुशीनगर के जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधि


कारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम जो प्रदेश के सभी जनपदों में लागू होना है। इसके अंतर्गत 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले उन क्षेत्र को आच्छादित किया जाना है जिन क्षेत्रों में 25ः से ज्यादा अल्पसंख्यक आबादी निवास करती है। यह एक समुदाय आधारित कार्यक्रम है। जिसके तहत  शिक्षा, स्वास्थ्य , खेल, सैनिटेशन, महिला केंद्रित योजना से संदर्भित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाना है।


उक्त बैठक में जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स में  33 से 40ः संसाधन का इस्तेमाल महिला/बालिका  केंद्रित होगा । उक्त प्रोजेक्ट्स हेतु विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य व केंद्र स्तरीय समिति कार्य करेगी। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा ब्लॉक लेवल कमिटी योजना बनाएगी फिर आगे वह जिलास्तरीय, राज्य प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर कुशीनगर जनपद में हुयी बैठकस्तरीय और केंद्र स्तरीय समिति के पास जाएगी। यह एक केंद्र और राज्य प्रायोजित कार्यक्रम है जिसमें केंद्र द्वारा 60 फीसदी तथा राज्य द्वारा 40 फीसदी फण्ड का वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर  उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, सभी अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR