Breaking News

रोटरी क्लब द्वारा आयेजित स्वास्थ्य शिविर में 942 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,

 रोटरी क्लब द्वारा आयेजित स्वास्थ्य शिविर में 942 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जन तक पहुचाने के दृष्टिगत काफी संवेदनशील है। जिसकों लेकर इस संस्था ने कई स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया है। 


रविवार को भी आम जन के स्वस्थ्य को लेकर गम्भीर रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा सिटी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल व सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च के सहयोग से कसया स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमे करीब 942 मरीज लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर सभी रोटरी सदस्यों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया। 

जानकारी के अनुसार इस निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर, लखनऊ एवं दिल्ली 10 प्रतिष्ठित चिकित्सक शामिल रहे। जिसमें जिसमें बालरोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, उदर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजी, जनरल फिजीशियन, मुख रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं गंभीर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ए.के मल्ल, डॉ आलोक तिवारी, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अंजली जैन, डॉ गौरव पोपली एवं डॉ शिल्पा मल्ल, डॉ एम.एच खान एवं डॉ पवन खरवार ने मरीजों की जांच एवं परामर्श देकर उनका ईलाज किया तदुपरांत मरीजों को रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा निःशुल्क आवश्यक दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई गई। वही शिविर में फाइब्रो स्कैन लिबर, ईसीजी, बीपी, शुगर इत्यादि के टेस्ट की भी निःशुल्क सुविधा रही।


कार्यक्रम संयोजक राजीव जायसवाल लक्ष्य ने बताया कि आज के इस कैंप में जो व्यक्ति अपना चेकअप करवाएंगे उन्हें भविष्य में अपने ओपीडी चार्जेस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अरहंत हॉस्पिटल कसया से नर्सिंग के गुड़िया गुप्ता, मनीषा, रागिनी, फ़िज़ा, अंजू, अनुराधा, किरण, प्रीति, सलोनी, सरिता, रुखसार, प्रियंका, अनामिका, आरती, नीरज ने भी शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई।

2023 तक पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो जायेगा राजकीय मेडिकल कॉलेज

           इस अवसर पर रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, 


सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक राजीव जायसवाल लक्ष्य, निदेशक निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, पौधारोपण संयोजक डॉ पवन खरवार, गौरव मद्धेशिया, मो०किताबुद्दीन अंसारी, सदरे आलम, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी, इम्तियाज आलम, गयासुद्दीन अली, विशाल शर्मा, गोपी चंद कसौधन, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्विनी जायसवाल, शम्भू कुशवाहा एवंप हसमुद्दीन अंसारी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR