Breaking News

जहरीली टॉफी खाने से कुशीनगर में चार बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम

 जहरीली टॉफी खाने से कुशीनगर में चार बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। घटना के बाद जब परिजन चारों बच्चों को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया।

ज्ञातव्य हो कि अभी 1 माह पूर्व ही कुएं में डूबने से 13 बच्चों की मौत हुयी थी, जिसको लेकर कुशीनगर आहत था कि बुधवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में टॉफी में जहर मिलाकर देने से 4 बच्चों की मौत का मामला भी आ गया। कुड़वा दिलीप नगर के सिसई टोले पर यह घटना उस समय घटी जब बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे चारों बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक अपरिचित व्यक्ति ने बच्चों को खेलते देखा और रहस्यमई टॉफी फेक कर चला गया। जिसे चारों बच्चों ने उठाकर खा लिया। जिसके आधे घंटे बाद बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर जिला अस्पताल पहुंचते ही चारों बच्चे मौत के मुह में समा गए। मृत बच्चों में रसगुल की 5 वर्षीय बेटी संजना, तीन वर्षीय स्वीटी और दो वर्षीय बेटा समर शामिल है। बलेसर का 5 वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है। बुधवार की सुबह-सुबह चार बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। 

टॉफी के रैैैपर पर बैठ रही मक्खियां भी मर जा रहीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान उन्हें एक पॉलिथिन में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले। उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नातियों और एक टाफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मासूम बच्चों को तड़पता देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो एक-एक बच्चों को बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो जा रही है। एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है। एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी बातों की जानकारी जुटाई जा रही है। 


मौत से पहले संजना ने बताया एक व्यक्ति दरवाजे पर टॉफी फेक कर चला गया

बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय मौत से पहले संजना नाम की बच्ची ने बताया कि हम लोग दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने रास्ते से जाते समय हंसते हुए हम लोगों के पास टॉफी फेंकी और वहां से चला गया। जिसे खाने के बाद हम लोग की हालत खराब हो गई। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसे पुरानी रंजिश बताया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फोरंसिक टीम कर रही जांच 

पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि कुशीनगर के कसया थाना इलाके के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला में आज टॉफी खाने से चार मासूम बच्चे अचेत हो गये थे। अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गयी। टॉफी के अलावा पैसे मिलने से कुछ तंत्रमंत्र की बात भी हो सकती है। सारे पहलुओं पर जांच हो रही है। फोरंसिक टीम भी जांच कर रही है। जो होगा अवगत कराया जाएगा।


कार्यवाहक सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की टॉफी खाने से हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होने डीएम और सीएमओ को तत्काल मौके पर जाने को कहा और उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने तथा जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR