Breaking News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के छापेमारी में करीब पौने सत्रह लाख का खाद्य पदार्थ सीज

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थाे के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत तहसीलवार उपजिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर नमूना संग्रह वही दुसरी तरफ अधोमानक एवं मिथ्याछाप के आधार पर कुल 33016 कि0ग्रा0 खाद्य पदार्थ को सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1684306 रूपये बतायी जा रही है। 

 अभियान के द्वौरान जनपद के कान्हा स्वीट्स, जटहां रोड पडरौना से काजू की बर्फी वही गोविन्द मोदनवाल, रामकोला रोड पडरौना से छेना की मिठाई, अजय कुमार तिलक चौक पडरौना से बेसन, गणपति इण्टर प्राईजेज, आंनन्द बंका कोतवाली रोड पडरौना से नमकीन (अर्जुन), सप्लायर-टण्डन ट्रेंिडंग कम्पनी, पितामपुर नई दिल्ली-110034 की गाड़ी से अभियानकपुर कुशीनगर से पान मसाला (दिलबाग तलब रॉयल), ट्रांसपोर्टर/विनिर्माता-गोयल इडिब्ल प्रा.लि. इण्डस्ट्रीेज एरिया खलीलाबाद सन्त कबीर नगर गाड़ी यूपी 53 डी टी 7154 से अभियानकपुर कुशीनगर से मैदा, चक्की आटा, सुजी एवं इसी क्रम में अरूण अग्रवाल बोदरवार से बेसन, रविन्द्र प्रसाद बोदरवार से काजू ब्राण्ड आर.पी., उमाशंकर पगार मिश्रौली कप्तानगंज से मिल्क केक, अरविन्द केरवनिया कप्तानगंज से बेसन व राजदेव केरवनिया कप्तानगंज से काशी नमकीन के नमूने लिए गये।

इस अभियान के दौरान पान मसाला (दिलबॉग तलब रायॅल) 3002.61 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य 1015524 रूपया सीज कर सप्लायर (बाया ड्राईवर) के अभिरक्षा में दे दिया गया, तथा सुजी 5278 कि0ग्रा0, अनुमानित मूल्य 125125 रूपया, मैदा 22098 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य 485095 रूपया, चक्की आटा 2638 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य 58562 रूपयें को सीज कर अभिरक्षा में दे दिया गया। वही अभियान के अन्तर्गत लाल मिर्च पाउडर (केवल ब्राण्ड)  21.600 कि0ग्रा0, जिसका अनुमानित मूल्य रू0-6696 को नष्ट कराया गया।

अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जॉच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सतीश कुमार,  ब्रिजेश कुमार ,  पंकज कुमार कन्नौजिया,  मनोज कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार राना,  सच्चिदानन्द गुप्ता सम्मिलित थे। 

नकली मिलावटी सामानों से पटे बाजार, जॉच के नाम पर खानापूर्ति

कुशीनगर । कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र मंे होली त्यौहार नजदीक आते ही थाना व चौकी क्षेत्र में इन दिनों बाजार नकली खोवा और पनीर से पट गया है। होली पर्व पर खोआ पनीर की भारी बिक्री कर मालामाल होने के लालच में दुकानदार नकली खोवा बेचकर आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि होली पर्व पर अमीर हो गरीब सभी क्षमता के अनुसार घर में पकवान बनाने को लेकर सामानो की खरीददारी करते है। ऐसे में खरीददारी के लिए दुकानो पर जाने के बाद दुकानदारों द्वारा एक नम्बर की बात कहकर माल बेचना व विश्वास पर आम जन द्वारा खरीददारी करना और खाने के समय असली और नखली का भेद खुल जाना चर्चा का बिषय है। हालात ऐसे कि नकली मिलावटी सामानो के बिक्रेता बजारो से लेकर गांव के चौराहे तक यह खेल खेल रहे हैं। प्रशासन को त्यौहारों के मद्देनजर एक अभियान चलाकर मिलावटी के कारोबारियों के विरुद्व अभियान चला कर बिधिक कार्यवाही कर आम जन को मिलावट के सामानो से निजात दिलाने प्रयास है लेकिन ’वही प्रशासन द्वारा चेकिंग के नाम पर खानापुर्ति करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सलेमगढ़ निवासी भोला बताते है कि मिलावटी करोबारी धड़ल्ले से अपने कारोबार को अन्जाम दे रहे है। खोया हो या पनीर सब मिलावटी बजार में मिल रहा है। जॉच होने के बाद भी इन कारोबारियों पर कोई कार्यवाही न होना आखिर ये क्या साबित करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR