Breaking News

हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें-सोनकर

हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें-सोनकर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उप जिलाधिकारी सीएल सोनकर के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर सीएल सोनकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है, जो सरकारी सेवा में आया है उसे एक दिन सेवानिवृत्ति होनी है।  उन्होंने कहा कि हम सभी को जो सेवा का दायित्व मिला है, उसका निर्वहन सत्य निष्ठा से पूर्ण करें एवं मेहनत व लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि मन को स्वच्छ रखें, शुद्ध रखें, अपनी इम्यूनिटी को दिमागी रुप से बढ़ाएं व अपने लिए अपनी लाइफ के लिए समय निकाले, देशाटन करें, हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं कहीं कोई दिक्कत या मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो कदापि पीछे नही हटेंगे।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहां की बड़ा तकदीर/ भाग्यशाली वाला व्यक्ति वही है जो बिना कठिनाइयों की अपनी यात्रा पूरी कर ले उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आवश्यकता पड़ने पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।


सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में वरिष्ठ सहायक, विनोद कुमार पांडेय, जीत बहादुर सिंह, एवं श्रीमती निर्मला पांडेय हैं। कर्मचारियों के विदाई समारोह में एओ कलक्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, एवं राकेश कुमार गौतम द्वारा भी सभा का सम्बोधन कर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों शुभकामनाओं सहित बेहतर भविष्य की कामना की गई,। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR