Breaking News

धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती

  • जिलाधिकारी ने गाया रघुपति राघव राजा राम
  • अपर जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी की सुनाई एक कहानी


  •  प्रधानमंत्री के आह्वान पर 2 अक्टूबर से ही शुरू हुआ था स्वच्छता अभियान - विनय जयसवाल

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन कुशीनगर में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों में जहां ध्वजारोहण के साथ विविध कार्यक्रम किए गए वहीं व्यक्तिगत संस्थाओं नेभी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस बीच लोगों ने महात्मा  गांधी के विचारों को आत्मसात करने और उनके प्रियभजन रघुपति राघव राजा राम को प्रमुखता से गाया गया।


जानकारी के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम  विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।  इस क्रम में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन हुआ एवं सभी अधिकारी गण तथा कर्मचारी गणों ने राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उन्हें पुष्प अर्पित कर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।  इसके बाद जिलाधिकारी कक्ष में महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव को गुनगुनाया गया एवं महात्मा  गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
 इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने गोष्ठी  की अध्यक्षता करते हुए  महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कैसे एक व्यक्ति वैसे  साम्राज्य को चुनौती दे सकता है  जिन के बारे में बोला जाता था कि इनके साम्राज्य में सूर्य कभी अस्त नहीं होता ।  

उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन मूल्य एवं सिद्धांतों को याद करते हुए बताया की ग्राम पंचायत की अवधारणा उन्हीं की देन है। ग्राम स्वराज, अहिंसा, सत्याग्रह इन सब मूल्यों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा गांधी वैश्विक परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक हैं। उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  को याद करते हुए बताया कि उनका सादा जीवन और कर्मकुशलता  हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने कहा एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बच्चे के गुड़ खाने की आदत से परेशान माता बच्चें को गांधी जी के पास ले गई और  उसे समझाने के लिए कहा। महात्मा गांधी ने उसे कुछ दिनों के बाद बुलाया और कुछ दिन के बाद जब वे आए तो उस बच्चे को उन्होनें समझाया कि बेटे गुड खाना अच्छी बात नहीं है छोड़ दो। माता ने आश्चर्य से गांधी जी से पूछा कि यह बात तो आप उस दिन भी समझा सकते थे। गांधी जी ने कहा उस वक्त मैं भी गुड़ खाता था और जब तक हम अपने प्रति ईमानदार नहीं हम दूसरों को ईमानदारी का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं।

उपजिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह  ने गांधी जी  द्वारा चलाए गए सत्याग्रह,  असहयोग, सविनय, भारत छोड़ो आंदोलन  व लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी को याद किया।  इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित खादी और ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी  ने किया। इस अवसर  जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार समेत  जंपदस्तरीय  अधिकारीगण एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए0पी0 सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ लिया तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।
वही नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा नगरपालिका कार्यालय में झण्डारोहण  किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ ली गयी व सभागार में सभी आजादी के नायकों व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा  उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई नायकों व सफाई सेवकों को शॉल व मिठाई देकर सम्मानित भी किया गया। नपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ही 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए ग्राम व नगर जैसी छोटी इकाइयों के सहयोग की आवश्यकता है।

 उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि स्वच्छ पडरौना स्वस्थ पडरौना लक्ष्य प्राप्ति के लिए निकाय जिस प्रकार अपनी कर्मठता के साथ लगा हुआ है उसी का परिणाम है कि पिछले वर्ष हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में पडरौना ने पूरे उत्तरप्रदेश में कीर्तिमान हासिल किया था। देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु उन्होंने जातिवाद क्षेत्रवाद से ऊपर उठते हुए  राष्ट्रवाद की भावना को आजादी के रक्षक के रूप में परिभाषित किया।

कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ ए एन सिंह, सभासद  विजय यादव, राकेश मद्धेशिया, सुभाष सोनी, सुरेश चौरसिया, रामाश्रय गौतम, सोनू यादव, राजन जायसवाल, सौरभ सिंह, अनूप गौड़, विनय मद्धेशिया, अजय शर्मा , आनंद रावत, श्याम साहा, आकाश वर्मा, अर्जुन पटेल, गौतम गुप्ता, रोहन विश्वकर्मा , मानस मिश्र, नीरज मिश्रा, भरत चौधरी, अमित तिवारी सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वही इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में प्रातः 8:00 बजे प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। 
इस अवसर पर बालक वर्ग की 05 किलोमीटर की दौड़ और बालिकाओं की 03 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 35 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

 विजयी प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र सचिन कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया । बालक वर्ग में अंकित खरवार तथा बालिका वर्ग में अंजली गौड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर श्री दिवाकर मणि त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, रामनाथ शुक्ल, संतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR