Breaking News

कुशीनगर के 56.84 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण के मतदान के दौरान रविवार को प्रात:7 बजे से शुरू हुए मतदान में शायं 6:00 बजे तक जिले के कुल 56.84 प्रतिशत यानी कुल 1148447 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कुशीनगर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों मे ईबीएम के खराबी के बावजूद मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार शाम 6:00 बजे तक लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण के मतदान में लोकसभा-65 कुशीनगर के पाँच विधानसभाओ में 57.36 प्रतिशत यानी 996377 व लोकसभा-66 देवरिया (आंशिक) के दो विधानसभा क्षेत्रों में 55.53 प्रतिशत यानी 423359 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
संगिनो के पहरे के बीच शुरू हुए इस मतदान में शाम 6 बजे तक कुशीनगर संसदीय सीट के लिए पडरौना विधानसभा में 57.50 फीसदी, कुशीनगर में 59.05 फीसदी, खडडा विधानसभा में 57 प्रतिशत, हाटा विधानसभा में 55. 75 फीसदी व रामकोला विधानसभा में 57.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वही देवरिया के आंशिक विधानसभा तमकुही राज में 57.00 फीसदी व फाजिलनगर विधानसभा में कुल 54.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही रामकोला विधानसभा के इंद्रसेनवा में ईबीएम के खराब होने से घंटों मतदान बाधित रहा। विधानसभा पडरौना के पिपरासी में बूथ संख्या 142 का ईवीएम घंटों खराब रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज चौबे ने बताया कि ईवीएम के खराब होने से करीब तीन घंटे  मतदान बाधित रहा। जिसे कुछ देर बाद चालू कराया गया।
धर शान्तिपूर्ण एंव सकुशल ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने जनपदवासियों एंव  निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, एंव सुरक्षा बलों के साथ ही निर्वाचन कार्य/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से जुडे लोगों को बधाई दी है और यह भी कहा कि बडा से बडा कार्य जन सहयोग से ही सम्पन्न किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR