Breaking News

कुशीनगर मे यातायात माह का शुभारंभ, एसपी ने दी नियमो की जानकारी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने गुरुवार को यातायात माह का जनपद में शुभारंभ कर दिया। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने  छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यातायात के नियमों की दी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा नवम्बर माह में मनाये जाने वाले यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए पुलिस कार्यालय कुशीनगर से प्रमथ दिन छात्र व छात्राओ की रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया ।
झण्डी दिखाते एसपी कुशीनगर
इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा लोगो को यातायात जागरुकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु पुरे माह में विशेष अभियान चलाने एवं प्रत्येक थानों एवं यातायात पुलिस को दिनांक 01नवम्बर 2018 से 30नवम्बर 2018 तक माह के प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें यातायात एवं नागरिक पुलिस कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण एवं चेकिंग के समय की जाने वाली एथोचित कार्यवाही की ब्रिफिंग, स्कूल, कालेज के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित किये जाने, होमगार्ड कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण, नगर क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग लगवाने, पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार / पम्पलेट वितरण / कस्बो में पैदल गश्त एवं दुकानों को यातायात के प्रति जागरुक करने, ट्रैक्टर मालिको / चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरुक करने, हाईवे के आसपास के निवासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारें जानकारी देने, आंटो रिक्शा / ई0रिक्शा व रिक्शा चालको को एकत्रित करके यातायात नियमों की जानकारी देने, यातायात पुलिस व सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग करने, वाहन चालको के बी0पी0/ कान/ आईसाइड का कैम्प लगाकर चेकिंग करने व यातायात नियमों की जानकारी देने, दो पहिया वाहन चलकों को हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों की जानकारी सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करने, प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग करने के साथ ही विद्यालयों में क्विज / पेन्टिगं / निबन्ध प्रतियोगिताओं के आयोजन करने व पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न कार्यक्रमों को निश्चित रुप से आयोजित करने के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया।

कुमार अजय त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR