Breaking News

थाई संस्कृति की जानकारी देने वाला रविवारीय विद्यालय पुनः खुला

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में थाई मंदिर में थाई बौद्ध श्रद्धालुओं की ओर से प्रभारी फ्रा सोंगपोंग ने शनिवार को भगवान बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना की। यह वर्षावास के बाद बौद्ध धर्म में मनाए जाने वाले कठिन चीवर दान के तहत हुआ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में शनिवार को भारत व नेपाल में थाईलैंड के विशेष धम्मदूत फ्रा धाम बोधिवोंग की मौजूदगी में परिसर स्थित अंकुर रविवारीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया। 

जानकारी के अनुसार यह रविवारीय विद्यालय कोरोना संक्रमण के कारण पिछले तीन साल से बंद रहा है। इस विद्यालय में बच्चों को सामान्य शिक्षा के अलावा इंडो-थाई संस्कृति की शिक्षा दी जाती है। यहां पर आसपास के लोगों को थाई संस्कृति और उनके समाज के बारे में जानकारी दी जाती हैं। संचालन फ्रा सोंगक्रान ने किया।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अमिताभ कुमार त्रिपाठी, हरिवंश यादव, मनीषा, बबिता, प्रबंधक अंबिकेश त्रिपाठी, विवेक कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR