Breaking News

बाहरी और आंतरिक चुनौतियां से जुझ रहा है देश-भाजपा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन सीमा विवाद खड़ा कर रहे हैं और उनकी ओर से पोषित आतंकवाद की वजह से आंतरिक दिक्कतें भी बढ़ी हैं। इससे तभी निजात मिल पाएगी जब राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी। यह बात कसया के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल ने कही।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश बाहरी और आंतरिक दोनों तरह की चुनौतियां झेल रहा है। यह स्थिति विरोधी पार्टियों की तुष्टिकरण पर आधारित राजनीति की वजह से बनी है। शुक्ल ने कहा कि सिर्फ कानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि उसे कारगर तरीके से लागू करना होगा। जिला संघ चालक केदारनाथ गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विश्वास सांस्कृतिक राष्ट्रीयता में है। भारतीयता और हिंदुत्व राष्ट्रीयता का आधार है। संघ राष्ट्रभक्तों में अंतरूकरण का निर्माण करता है। इसके पूर्व सत्र को संबोधित करते हुए विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि पारस्परिकता और सामूहिकता के आधार पर टीम भावना का निर्माण भाजपा की कार्यपद्धति है। यही संगठन के विस्तार की नींव भी है। श्रेष्ठ कार्यकर्ता ही श्रेष्ठ संगठन का निर्माण करते हैं। प्रशिक्षण और कार्यशाला कार्यकर्ताओं में श्रेष्ठता का गुण विकसित करते हैं। जिला उपाध्यक्ष और जिला प्रशिक्षण प्रमुख जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा 11 करोड़ से अधिक सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR