Breaking News

पाइप रिसाव से रास्ता हुआ खराब, राहगीरों को होरही परेशानी

पानी का पाइप लीक होने से रास्ता हुआ खराब राहगीरों को हो रही परेसानी टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना,कुशीनगर।जिले के विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम माघी कोठिलवा के बैरागी टोला में जल निगम का पाइप लीक हो जाने से रास्ते पर जल जमाव की स्थिति है जिसके कारण ग्रामीणों तथा राहगीरों को आने जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जिसको लेकर विभागीय लोगों के लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल प्रभाव से पाइप ठीक कराने की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बिशुनपुरा के ग्राम माघी कोठिलवा के बैरागी टोला में जल निगम का पाइप के रिसाव करने से नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार के दोपहर 12 बजे के लगभग विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि भैरोगंज चौराहे से माघी कोठिलवा तथा अरनहवा होते हुए वह सड़क बिहार के ठोरी चौराहे तक जाती हैं। जो उस क्षेत्र के लगभग 8 ग्राम पंचायतों के लोगों को बिहार आने जाने का एकमात्र रास्ता है और बैरागी टोला में भोला कुशवाहा के घर के सामने जल निगम का पाइप रिसाव होने से रास्ते पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिससे ग्रामीणों तथा राहगीरों को आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते बिहार से बालू नदी तालियां भी निकलती हैं जिससे रास्ता और खराब हो रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे पप्पू कुशवाहा, मुनमुन कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, महगू कुशवाहा, त्रिवेनी कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,राधेश्याम कुशवाहा, नगीना कुशवाहा, जनार्दन कुशवाहा, ज्ञान्ती देवी, कुंती देवी, गुड़िया देवी तथा उर्मिल देवी इत्यादि लोगों ने तत्काल प्रभाव से रिसाव पाइप को ठीक करने का मांग किया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR