स्वर्गीय रामपति यादव की मनाई गई पांचवीं पुण्यतिथि
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मंसाछापर,कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड विशुनपुरा के चिरइहवाँ में संचालित लालमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवन्धक व प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव के यहाँ रविवार को स्व पिता की पाँचवीं पुण्यतिथि का आयोजन हुआ। जिसमें गाँव के सैकड़ों जरूरत मन्दों एवं निराश्रितों को कंबल वितरण कर परिवारीजनों ने आशिर्वाद प्राप्त किया।
चिरइहवाँ में रविवार को आयोजित स्व रामपति यादव की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आमन्त्रित किये गये ग्राम पँचायत के करीब पाँच सौ से ज्यादे असहायों , निराश्रितों, एवं जरूरत मन्द लोगों की उपस्थिति में आयोजक श्रीमती लालमति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवन्धक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव की अगुवाई में स्व पिता रामपति यादव के स्मृति चित्र पर स्वयं के साथ परिवारीजनों ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके पश्चात इस मौके पर आये लोगों ने क्रमवार रूप पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किया । इस अवसर पर सभी आमन्त्रित लोगों को भोजन व जरूरत मन्द पुरुष व महिलाओं को अंगवस्त्र के रूप में ठण्ड से राहत के लिये एक एक कम्बल प्रदान कर आयोजक व परिवार के लोगों ने सभी से आशिर्वाद प्राप्त किया ।
इस मौके पर परिवार के दीनानाथ यादव, अंगद यादव, श्यामबदन यादव, राजेन्द्र यादव, डॉ शैलेश यादव सहित घर की महिलाओं ने भी अपने कर कमलों द्वारा जरूरत मन्द महिलाओं को एक एक कम्बल प्रदान किया । इस अवसर पर आयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि पिता की स्मृति में गरीबों असहायों व निराश्रितों के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन आयोजित किये जाते हैं और उनसे हम सभी पारिवारिक लोग आशिर्वाद प्राप्त करते हैं जिससे खुद को बड़ा आनन्द महसूश होता है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR