Breaking News

कुशीनगर: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 25 तक बंद रहेगा शिक्षण कार्य

कुशीनगर में 22 जनवरी से 25 जनवरी तक बंद रहेंगा शिक्षण कार्य टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के संचालित हो रहे समस्त विद्यालयों में 22 जनवरी से 25 जनवरी तक शिक्षण कार्य बंद रहने का आदेश जारी किया है इस अवधि में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा सुनिश्चित करने का भी आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने जनपद में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 (2) में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर छात्रहित को देखते हुए प्ले-वे को सम्मिलित करते हुए कक्षा 01 से 08 तक समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों में दिनांक- 22 से 25 जनवरी, 2025 तक शिक्षण कार्य बन्द रहेगा, जिसमें विद्यालयों में बच्चें उपस्थित नहीं होगे किन्तु उक्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य जैसे- डी०बी०टी०, यू-डायस, अपार आई०डी०, आधार कार्ड बनवाने आदि कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि में छात्र हित में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाय। अतः समस्त सम्बन्धित उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR