कोर बैकिंग सेवा से प्रभावित होगा 40 लाख का कारोबार
पडरौना डाकघर की सारी सेवाएं शनिवार को बन्द रहेगी

कुशीनगर। कोर बैकिंग सेवा से जोड़ने के लिए पडरौना डाकघर की सारी सेवाएं शनिवार को बन्द रहेगी। इस बन्दी से डाकघर को करीब 40 लाख के नुकशान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के प्रधान डाकघर को कोर बैकिंग सेवा से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इसके लिए दो दिनों तक सारी सेवाएं ठप रहेगी। इस सम्बन्ध में सहायक डाक अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि इस बन्दी का असर डाक विभाग की जमा योजनाए पर पड़ेगा और करीब 40 लाख के जमा योजनाएं प्रभावित होगी। पडरौना डाकघर 9 योजनाओं के माध्यम से प्रतिदिन करीब बीस लाख रूपये जमा करता है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR