बुधवार, 11 जनवरी 2023

अभी भी जिन निराश्रित महिलाओं का आधार सीडिंग नहीं हुआ उनके रुक सकते हैं पेंशन

Even now the destitute women whose Aadhaar seeding has not been done, their pension can be stopped

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभी भी जिन निराश्रित महिला पेशन धारको का आधार सीडिंग पूर्ण नही हुआ है, इनका पेंशन रोका जा सकता है ।

कुशीनगर का मानचित्र

इस असुविधा से बचने के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / जन सेवा केन्द्र अथवा स्वंय https://sspy-up.gov.in पर जाकर आधार सीडिंग का कार्य अवश्या करा सकता है या जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय रविन्द्र नगर धूस पर जमा कर सकता है ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सचिव, उ०प्र० शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग-1 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी पत्र के माध्यम से सर्वसाधारण को अवगत कराया गया है कि  वे निराश्रित महिला पेशन धारक जिन्होंने अभी तक आधार सीडिंग पूर्ण नही कराया है, वह अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / जन सेवा केन्द्र अथवा स्वंय https://sspy-up.gov.in पर जाकर आधार सीडिंग का कार्य करा लें।

या जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय रविन्द्र नगर धूस, कलेक्ट्रेट कक्ष सं0 37 में अपना अधार कार्ड, मोबाइल नं0 व बैंक पास बुक की छाया प्रति यथाशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति मे आधार प्रमाणिकरण से अवशेष / वंचित लाभार्थियो का पेशन स्टाप / ब्लाक किया जा सकता है।

मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को दिए गए निर्देश

Instructions given to nodal officers to conduct polling safely

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।

कुशीनगर। गोरखपुर फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 से संबंधित सभी नोडल प्रभारी अधिकारियों की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवीदयाल वर्मा के द्वारा सम्पन्न हुई।

बैठक लेती सीडीओ कुशीनगर

बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यो को कुशलतापूर्वक, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने तथा ससमय संपादन सुनिश्चित कराए जाने हेतु नोडल अधिकारियों को सौपें गए कार्य व दायित्वों के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

विदित हो कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान दिनांक 30 जनवरी 2023 को संपन्न होना है। जनपद कुशीनगर में 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसके लिए 13 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । जो मतदान कार्य से लेकर सारी व्यवस्थाओं को देखेंगे। मतगणना दिनाँक 02 फरवरी को गोरखपुर में होगी। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को उनके कार्य और दायित्वों के संदर्भ में बताया गया तथा अपने कार्य और दायित्वों की प्रगति से अवगत कराए जाने को कहा गया।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जफर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा माह: वाहन चालकों का हुआ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण

 

Road Safety Month: Eye and health test of drivers

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।

कुशीनगर। सड़क सुरक्षा माह के क्रम में बुधवार को कुशीनगर जनपद के विकास भवन में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया।

उक्त आशय की जानकारी देते सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने बताया कि

परीक्षण टीम में डॉ0 वेद मणि त्रिपाठी, डॉ संतोष कुशवाहा तथा नेत्र परीक्षण अधिकारी श्रवण कुमार, फार्मासिस्ट सरोज कुमार मिश्रा आदि रहे।

इस क्रम में अजय कुमार, रामचंद्र, मार्कण्डेय, मनुवर अलि, सोनू तिवारी, गोविंद इत्यादि चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक संभागीय निरीक्षक प्राविधिक आर डी प्रसाद वर्मा, यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं विकास भवन के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रशासन ने बनाई योजना

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्व और पुलिस गांव में भ्रमण करें- जिलाधिकारी

Revenue and police visit the village in the presence of senior officers - District Magistrate


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनता द्वारा विभिन्न माध्यमों से की जाने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में तहसील कप्तानगंज सभागार में  समीक्षा बैठक की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने जनता द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म (आईजीआरएस/ तहसील/ थाना दिवस) से प्राप्त शिकायतो के  निस्तारण को लेकर उपस्थित कानूनगो, लेखपाल, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी गणों को तहसील कप्तानगंज में आने वाली समस्याओं के प्रकार, संख्या तथा निस्तारण हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप  जानकारी ली गई। इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने ऐसे गांव की सूची बनाने को कहा जहां सबसे ज्यादा मात्रा में शिकायतें आती हैं। मुख्य समस्याएं  जैसे भू-विवाद, भू-कब्जा, पट्टे की भूमि, पारिवारिक विवाद, अवैध अतिक्रमण आदि के बारे में बताया गया।जिन ग्रामों से ज्यादा शिकायतें आती है वहां के लेखपाल से जिलाधिकारी ने समस्याओं का कारण पूछा।

दबंगई करने वालों पर दर्ज हो एफ आई आर

जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जा देने में दिक्कत आ रही है, तो पुलिस की उपस्थिति में कब्जा दिलाएं। भू विवाद के संदर्भ में समस्या सिर्फ भू चिन्हांकन पर ही जाकर खत्म ना हो  बल्कि अगले स्तर तक जाकर कार्यवाही की जाए। चकबन्दी के लम्बित मामलों के संदर्भ में उन्होंने निर्देशित किया कि चकबन्दी अधिकारी द्वारा भी मौके पर जाकर विजिट किया जाए। साथ ही जहां लेखपाल और कानूनगो के माध्यम से समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है वहाँ दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समस्या को निस्तारित करें। दबंगई पर एफ0 आई0 आर0 दर्ज करें। 

समस्त ग्रामों में टीम बनाकर भ्रमण किया जाए इस टीम में राजस्व, पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारी गण शामिल हो। अवैध निर्माण, अवैध कब्जा की समस्या को निस्तारित किया जाए। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारित करें, उसे टाला नहीं जाए। पुलिस कप्तान ने कहा कि शिकायतकर्ता को समस्या निस्तारण के संबंध में बताया जाए, उसकी प्रक्रिया बताई जाए, और आए आवेदन को निस्तारित किया जाए  उसको आगे के लिए ना रखा जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार के कोर्ट में लंबित मामलों के समाधान में तेज़ी लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक 15 दिन में राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर अभियान चलावे, और समस्याओं का निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

रामकोला में पार्किंग स्थल का निरीक्षण

इससे पूर्व  जिलाधिकारी द्वारा  यातायात समस्या के निदान हेतु रामकोला में पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे मणिताल का भी निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा घाट निर्माण हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने स्पीड बोट, फ्लोटिंग बोट, फ्लोटिंग जेट्टी की भी जानकारी ली तथा लाइफ जैकेट की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने हेतु उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल पर   प्रकाश की व्यवस्था हेतु खंड विकास अधिकारी रामकोला को निर्देशित किया।


प्राकृतिक पार्क विकसित किया जाये

मणिताल के पास एक प्राकृतिक पार्क को विकसित करने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

कुशीनगर में नए प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु जिला प्रशासन ने उद्यमियों का किया आह्वान

District administration calls upon entrepreneurs to set up new projects in Kushinagar

नए प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु जिला प्रशासन ने  उद्यमियों का किया  आह्वान

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उद्योगों-धन्धों को बढ़ाने और आर्थिक स्थिति को सुधारने के क्रम में जिला प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है । समय समय पर बैठको के माध्यम से  व्यवसायियों और  निवेशकों की समस्याओ को दूर करने के साथ जनपद में उद्योग-धन्धों को लगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए  जिले के सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है ।

इसी के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की  बैठक मंगलवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की हुई । मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के  दौरान नए प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु  उद्यमियों को आह्वान करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति इच्छुक है, तो उसे जिला प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जाएगी। इस क्रम में अजय गुप्ता द्वारा 10 करोड़ के बजट का प्रोजेक्ट हीरो एजेंसी के बगल में लगाये जाने की बात कही गई, जिसमे लोन स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को साथ बैठ कर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिए। अन्य उद्यमियो द्वारा इस अवसर पर अपनी समस्याएं रखी गयी। जिन समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु  निर्देश दिए। बैठक में ऐसे उद्यमी जिनके ऋण बैंक से स्वीकृत नहीं हो पाए हैं,  उसके  सम्बन्ध में भी  जानकारी ली गई तथा निर्देश दिया कि उपायुक्त उद्योग  सभी  लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण  हेतु शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करें।

उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति भी जानी गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होनें कहा कि ओ डी ओ पी के तहत ऋण में सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बैठक में आए कुछ इन्वेस्टर्स से भी बातचीत की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद कुशीनगर में उद्योग की काफी संभावनाएं हैं।  उन्होंने उपायुक्त उद्योग को  ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा जो जनपद में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा यह ध्यान रहे कि स्थानीय उत्पाद को भी प्रोत्साहित किया जाए।

जिला श्रम बंधु की बैठक में श्रम आयुक्त विजय यादव द्वारा क्षेत्र में औद्योगिक शांति की स्थिति बताई गई तथा सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं के तहत चल रही योजनाओं की अधिकतम प्रगति के बारे में बताया गया। जनपद में चिन्हित बंधुआ श्रम की स्थिति तथा बाल श्रमिकों की स्थिति के बारे में भी बताया गया, तथा श्रमिक पंजीकरण के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।

राज्य कर विभाग कुशीनगर के संदर्भ में व्यापार बंधुओं की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके उचित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।  इस क्रम में व्यापारियों के साथ बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न कार्यों हेतु प्रशिक्षित किया गया है यदि किसी उद्यमी को वर्कर की आवश्यकता हो तो जिला विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, श्रम आयुक्त विजय यादव वाणिज्य कर विभाग से डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर व असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सरकार की नीतियों के खिलाफ कुशीनगर में ग्राम प्रधानों ने किया विरोध प्रदर्शन


चेतावनी: मांगे पुरी नही हुई तो कुशीनगर के ग्राम प्रधान करेंगे बड़ा आंदोलन-अकबर अली 

Warning: If the demands are not fulfilled, the village head of Kushinagar will start a big movement - Akbar Ali

एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरा नहीं हुआ तो सीएम के पास जाएंगे ग्राम प्रधान-चंद्र प्रकाश यादव 

If the demands are not fulfilled within a week, then the village head will go to the CM - Chandra Prakash Yadav

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जनपदीय इकाई के आहवान पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में सौकड़ों ग्राम प्रधानो ने धरना दे सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अपर जिलाधिकारी कुशीनगर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र देकर उसे एक सप्ताह में पूरा करने की मांग की।

अपर जिलाधिकारी को मांग पत्र देते ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अकबर अली अंसारी ने कहां कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में सरकार के द्वारा लागू किए गए नियम के बाद ग्राम सभाओं में आर्थिक विकास, सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के विकास करने की संकल्पना पूरी करने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने सरकार से ग्राम सभाओं में मनरेगा मार्टिन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नेटवर्क की समस्या का जिक्र करते हुए मोबाइल से हाजिरी नहीं लगने की दशा पर रोक लगाने की मांग किया। उन्होने पुनः पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की। उन्होने कहा कि ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से की गई घोषणा में मनरेगा में पांच वित्तीय स्वीकृति के आधार पर पंचायतों को और मनरेगा के भुगतान से संबंधित ग्राम प्रधानों को डोंगल प्रदान करने और भुगतान पंचायत द्वारा ही किए जाने की मांग किया। इतना ही नहीं उन्होंने मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजने और लेबर मटेरियल का भुगतान सुसज्जित पूर्वक करने की मांग उठाई। इसके अलावा केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त की धनराशि ग्राम पंचायतों में वर्तमान आबादी के हिसाब से पांच गुना बढ़ाने का भी मांग किया। इस तरह ग्राम प्रधान और अन्य ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय, विद्युत बिल के भुगतान के लिए अलग से धनराशि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराए जाने की मांग की। 

वही ग्राम प्रधान संघ के बिशनपुरा ब्लॉक के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश यादव ने कहा वर्ष 1993 में पारित 73 वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय और उनसे जुड़े अधिकार और पंचायत कर्मियों को पंचायत सौंप कर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू कराने की मांग करते हुए ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक-दूसरे पंचायतों में करने की नीति बनाए जाने की मांग की । उन्होंने ग्राम प्रधान को न्यूनतम मानदेय तीस प्रतिमाह दिए जाने की मांग की। वही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई तो,वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे, इतना ही नहीं जरूरत पड़ी तो लखनऊ भी कुच करेंगे। 

इसके बाद जनपद के सभी ब्लॉकों से जुड़े ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र अपर जिला अधिकारी कुशीनगर को सौप कर कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान प्रधान संघ से जुड़े ग्राम प्रधानों में मुकेश सिंह, अनिल तिवारी,राजेश चौबे,सुनील दीक्षित,लल्लन गुप्ता,बबलू कुशवाहा,सुरेंद्र कुशवाहा,सत्य प्रकाश गुप्ता,मुकेश सिंह,सतीश मौर्य,हेमंत शुक्ला,धर्मेंद्र उपाध्याय,पंकज मल्ल,महेश, भोला यादव,पंकज कुमार गुप्ता, बैजनाथ सिंह,भूपेंद्र सिंह,प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली अंसारी,डॉ महबुब आलम,राज किशोर सिंह, फिरोज अहमद,अंसारी, राजकुमार यादव,अनवर अहमद, प्रतिनिधि बबलू मिश्र,रिजवान खान समेत जनपद से हजारों की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को होगा आयोजित

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को होगा आयोजित

National Lok Adalat will be held on February 11

टाइम्स आफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए कुशीनगर जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि दिनांक 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त अधिवक्ता गण एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि दिनांक 11 फरवरी 2023 के दिन आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावे साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नहीं किए गए हैं उनको प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करावे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।


एक से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में शैक्षिक कार्य 14 जनवरी तक स्थगित

 एक से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में शैक्षिक कार्य 14 जनवरी तक स्थगित 

All secondary schools related to aided schools, private, and recognized secondary schools, Madrassa board, CBSE board, ICSE board, Sanskrit board run in the district, from class 01 to class 12 from 09-01-2023 to 14-01-2023 till Educational work of will be postponed.


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कुशीनगर में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर चलने के कारण छात्र / छात्राओ के स्वाथ्य के दृष्टिगत जिले में संचालित माध्यमिक शिक्षा विभाग से अनुदानित विद्यालय, निजी, एवं मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मदरसा बोर्ड, सी०बी०एस०ई० बोर्ड, आई०सी०एस०ई० बोर्ड, संस्कृत बोर्ड  से सम्बन्धित समस्त माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक दिनांक 09-01-2023 से 14-01-2023 का शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, तथा जिन विद्यालयो में पूर्व निर्धारित प्रैक्टिकल एवं प्री- बोर्ड परीक्षा होगी, उन्हें प्रातः 10.00 बजे से 02:00 बजे तक कराया जा सकता है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम बताया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

कुशीनगर में कृषक उत्पादक संगठनों ने निवेश का मन बनाया

निवेशकों से लिये जाये प्रस्ताव और उनके आवेदन- जिलाधिकारी 
Farmer producer organizations made up their mind to invest in Kushinagar


टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं कृषि अवसंरचना नीति की समीक्षा हेतु सोमवार को जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई।
कृषि उत्पादक संगठनों से बैठक करते जिलाधिकारी रमेश रंजन
कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं क्रियाकलापों में आने वाली कठिनाइयों को दूर किए जाने के दृष्टिगत आयोजित इस समीक्षा बैठक में कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य रूप से कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से जनपद में निवेश को प्रोत्साहित किए जाने हेतु निवेश के इच्छुक एफ पी ओ से बातचीत की। जिस क्रम में कुछ कृषक उत्पादकता संगठन ने जनपद में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की। जैसे खड्डा में फ्लोर मिल, नेबुआ नौरंगिया में खांडसारी उद्योग, तमकुहीराज ब्लॉक में चावल मिल, धर्मपुर बुजुर्ग में फोर्टीफाइड चावल मिल, कसया में आटा/चावल/दाल/मसाला/तेल मिल तथा अन्य कृषक उत्पादक संगठनों ने भी अपनी रुचि दिखाई। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक आशीष कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित निवेश के इच्छुक कृषक उत्पादक संगठनों से उनके प्रस्ताव और आवेदन लिए जाएं तथा उस पर आगे कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को जिलाधिकारी ने आवेदन का फॉर्मेट तत्काल उपलब्ध किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर नाबार्ड के प्रतिनिधि संदीप कुमार द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को सरकार द्वारा दी जा रही ऋण सुविधा, लोन तथा उस पर सब्सिडी व ब्याज दर आदि की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी आर मौर्य, ए आर कॉपरेटिव शिवजी यादव, कृषक उत्पादक संगठन, प्रगतिशील कृषक आदि मौजूद रहे।

सडक़ सुरक्षा माह की प्रगति के साथ रोजगार संवर्धन के लिए जागरूकता जरुरी- रमेश रंजन

रोजगार मेला के आयोजन हेतु बैनर, पोस्टर के माध्यम से चौक चौराहों पर किया जाये प्रचार-प्रसार

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क सुरक्षा माह की प्रगति समीक्षा तथा जिले में वृहद रोजगार संवर्धन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हई।

कुशीनगर में बैठक लेते जिलाधिकारी रमेश रंजन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट ली। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा के संदर्भ में आयोजित प्रतियोगिताओं  के संदर्भ में भी जानकारी ली।

बैठक में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारी

बैठक में उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मो0 अजीम तथा ए आर एम पडरौना डिपो को जनपद के बस स्टैंड में टॉयलेट, यूरिनल, महिला शौचालय की सुविधाओं के बारे में जाना तथा साफ सफाई व मेंटेनेंस के निर्देश दिया ।

जिलाधिकारी ने नगर निकाय कार्यालय व तहसीलों में शौचालय पुरुष/ महिला की व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार से जिलाधिकारी ने जिले में रोजगार संवर्धन हेतु वृहद रोजगार मेलों के आयोजन के संदर्भ में  जानकारी ली तथा जिले में बृहद रोजगार मेलों के आयोजन के सापेक्ष आने वाली कंपनी तथा युवाओं को मिलने वाले रोजगार, वेतन आदि के संदर्भ में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों की सूची निकालकर पंचायत सहायकों के माध्यम से  जागरूकता प्रसार के लिए कहा। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को आगामी रोजगार मेला के आयोजन हेतु बैनर, पोस्टर के माध्यम से चौक चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने  कौशल विकास मिशन के तहत परियोजना निदेशक डूडा वेद प्रकाश यादव को प्रशिक्षण केंद्रों पर अधिकारियों के विजिट करवाए जाने हेतु निर्देशित किया। विदित हो कि जनपद में आगामी महीने में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

सोमवार, 9 जनवरी 2023

किसान दिवस का आयोजन 18 जनवरी 2023 को


टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रत्येक माह की भाँति जनवरी- 2023 के तृतीय बुधवार यानि 18 जनवरी 2023 को 11:00 बजे, किसान दिवस का आयोजन 18 जनवरी 2023 को- कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया है ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि पूर्व  से ही प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी, कुशीनगर  की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।

उन्होंने  सभी सम्बंधित अधिकारीगण सहित कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि दिनांक 18 जनवरी 2023 को समय 11:00 बजे, स्थान- कलेक्ट्रेट सभागार में सम्यक सूचनाओ के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें ।

शीघ्रता से पूर्ण किये जायें नगर निकायों के लम्बित कार्य- जिलाधिकारी



यातायात की समस्या को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग की हो व्यवस्था 


टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगर निकायों संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।

नगर निकायों की  बैठक में जिलाधिकारी

उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने  सभी अधिशासी अधिकारियों से नगर निकायों से संदर्भित योजना के संदर्भ में अद्यतन प्रगति की रिपोर्ट लिया । उन्होंने बैठक में  बिड/ टेंडर की वर्तमान स्थिति, स्वीकृत परियोजना के सापेक्ष भौतिक प्रगति, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत कार्य के सापेक्ष पूर्ण व लंबित कार्य आदि की निकाय वार प्रगति के बारे में जाना । जिसके बाद जिलाधिकारी ने लंबित कार्यों के शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया ।

बैठक में  जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों को जनपद में यातायात की समस्या से निजात पाए जाने हेतु पार्किंग हेतु स्थलों के चिन्हीकरण किये जाने का भी निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, समस्त अधिशासी अधिकारी  मौजूद रहे।

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र - 2023 का प्रशिक्षण 16 जनवरी से

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र - 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी, कुशीनगर के अध्यक्षता में दिनांक 16 जनवरी, 2023 के अपरान्ह 3.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में निर्वाचन से सम्बन्धित नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

         

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि  समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, एवं समस्त माइक्रोऑब्जर्बर को निर्देशित किया है कि उक्त प्रशिक्षण में स समय निर्धारित स्थल पर उनकी  उपस्थिति अनिवार्य है।

शनिवार, 7 जनवरी 2023

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Navodaya Vidyalaya starts online application for class 6

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय के  कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से सत्र -2023-24 के लिए आनलाईन आवेदन प्रक्रिया 02.01.2023 को अधिसूचित की गयी है। 

प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, मिल्की रसूलपुर शम्भू प्रसाद ने बताया कि कक्षा 06 के चयन के  लिए परीक्षा की आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-01-2023 है। उम्मीदवार वेवसाईट www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclasssix.in पर जा कर निःशुल्क आवेदन कर सकते है । कक्षा 06 जनविप्रप-2023 में आवेदन करने हेतु कुशीनगर जिलें का स्थायी निवासी एवं कुशीनगर जिले से ही कक्षा 05वी में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत होना अनिवार्य है । कक्षा - 06 जनविप्रप-2023 में आवेदन करने के बारें में विस्तृत अधिसूचना के लिए उम्मीदवार उपरोक्त उल्लिखित वेबसाइटों को देख सकतें है । 

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा दिनॉक 29.04.2023 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होना सुनिश्चित है ।

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

स्नातक निर्वाचन के नोडल प्रभारी अधिकारी की आवश्यक बैठक 11 जनवरी को

Gorakhpur Faizabad Block Graduate Election 2023

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त प्रभारी / नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक 11 जनवरी को आयोजित की गई है। जिसमें सभी प्रभारी/नोडल अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। 

उक्त आशय की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवीदयाल वर्मा ने देते हुए बताया कि समस्त नोडल प्रभारी अधिकारी गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक  11 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में 12:00 बजे आहूत की गयी है, जिसमें सभी नोडल प्रभारी अधिकारी नियत तिथि स्थान व समय पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

सड़क सुरक्षा माह: सदर विधायक व जिलाधिकारी ने वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Traffic road safety, Assistant divisional transport officer, Vehicle, Overspeeding, Road accidents, Two wheeler, Helmet, Seatbelt, Four wheeler,

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक चलाये जा रहे अभियान सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर से सदर विधायक मनीष जायसवाल व जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता वाहन द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए यह आह्वान किया गया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट और कार में सीटबैल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। इस अवसर पर यातायात से संबंधित जागरूकता पम्पलेट भी वितरित किये गए।

यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने कहा कि वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलायें। ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है।  दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें। सीटबेल्ट आपकी सुरक्षा की गाँठ है। अतः चार पहिया वाहन चलाते समय आगे व पीछे बैठी सभी सवारियाँ सीटबेल्ट अवश्य लगायें।  नींद, नशा अथवा थकान की स्थिति में वाहन न चलायें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करें। आपकी छोटी सी मदद उस व्यक्ति का जीवन बचा सकती हैं। 

भारत सरकार द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले नेक व्यक्ति/गुड सेमेरिटन के लिए रू0 5,000/- का पारितोषिक भी निर्धारित किया गया है। ओवरस्पीडिंग, मालवाहनों में ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चलाते समय मोबाइलफोन का प्रयोग करने पर रेड लाइट जम्प करने पर तथा मालयानों में सवारियों को ले जाने पर चालक का ड्राईविंग लाईसेन्स निलम्बित/निरस्त किया जा सकता है। मुड़ने या लेन बदलने के लिए इन्डिकेटर का प्रयोग करें। चकाचौंध करने वाली (डेजलिंग) तथा अनधिकृत अतिरिक्त लाइटों का प्रयोग वर्जित है। कोहरा होने पर फाग लाइट का प्रयोग करें।

दो पहिये वाले वाहन पर चालक के अतिरिक्त एक से अधिक व्यक्तियों का बैठना वर्जित है। निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन न चलायें। खराब वाहन को बीच सड़क पर न छोड़ें। दायें बायें मुड़ने एवं लेन बदलने से पूर्व संकेत देना आवश्यक है। वाहन चालक समय-समय पर अपने आंखें चेक करायें। सवारी गाड़ियों पर प्राथमिक चिकित्सा पेटी रखना अनिवार्य है। रात में पीछे की प्लेट पर नम्बर दूर से पढ़ने हेतु रोशनी अनिवार्य है। गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम के विरूद्ध है। वैध परमिट ड्राइविंग लाइसेन्स रजिस्ट्रेशन किताब और बीमा के कागजात सदैव अपने पास रखें। लापरवाही से वाहन न चलाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवीदयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक आर डी प्रसाद वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व अन्य उपस्थित रहे। 

Rashan Card: राशन कार्ड घारको को मुफ्त में मिलेगा पूरे साल राशन

Uttar Pradesh, Government of India, card holders, National Food Security, Antyodaya and eligible household ration card holders, free food grains,

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में भारत सरकार द्वारा कार्डधारकों के आर्थिक बोझ को कम करने एवं राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आच्छादित समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को माह जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक (एक वर्ष हेतु) निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। 

जानकारी के अनुसार आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, के आदेशानुसार प्रदेश के 75 जिलों में अन्त्योदय योजना के 4091852 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 31984457 अर्थात कुल 36076309 राशन कार्डधारक हैं जिसमें 150280441 लाभार्थियों सम्मिलित है। जिसके सापेक्ष अन्य जनपदों के क्रम में कुशीनगर जनपद में वर्तमान में अन्त्योदय योजना के 117136 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 596078 अर्थात कुल 713214 राशन कार्डधारक हैं। जिसमें 2990765 लाभार्थी शामिल है। जिन्हें इस माह अर्थात 06 जनवरी, 2023 से वितरित किया जाने वाला खाद्यान्न पूर्णतया निःशुल्क प्राप्त होगा। इस दौरान वितरण में शिकायत / अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समस्त कार्डधारक समय से उचित दर की दुकान पर पहुँच कर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। 

जिलापूर्ति अधिकारी ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे निःशुल्क वितरण से सम्बन्धित सूचना अपनी दुकान के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए वितरण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें। 

तीन दिवसीय सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

 तीन दिवसीय सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Ministry of Sports, Government of India, Nehru Yuva Kendra, Kushinagar, Shyam Atithi Bhawan Padrauna, Community Development Training Program

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर द्वारा श्याम अतिथि भवन पडरौना में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम  सम्पन्न हो गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार ने जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ’’ युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पडरौना (कुशीनगर) युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर द्वारा श्याम अतिथि भवन पडरौना में तीन दिवसीय जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से 40 युवक-युवतियों का युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस में उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता प्रो.सी.बी सिंह एवं जिला खेल अधिकारी रवि निषाद, जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार व अन्य अतिथियो की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के चित्र का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

इस अवसर पर आए हुए प्रतिभागी में संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी ने सभी का परिचय प्रदान कर विभाग की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया मुख्य अतिथि डॉ. सी. बी. सिंह ने युवाओं  से अपील किया कि अपना बहुमूल्य समय का उपयोग राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़कर देशहित में लगाये एवं समाज व देश के लिए उपयोगी सिद्ध हो। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राज्य प्रशिक्षु विश्वास पाठक व आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक लेखराज सिंह एव जिला प्रशिक्षक अवधेश कुमार गिरि ने निर्धारित विषय अनुसार अपने अपने विचारों को रखते हुए युवाओं के स्वयं विकास हेतु उचित मार्गदर्शन दिया ।

द्वितीय दिवस में जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ रवि प्रताप राय एवं फायर ब्रिगेड से विश्वास यादव एवं ओमवीर  सिंह ने आपदा एवं आग से बचाव का क्रियात्मक उपाय करके दिखाया एवं युवाओं से अभ्यास भी कराया। आज कृत्य दिवस का शुभारंभ एवं समापन सत्र के अतिथी रवि निषाद क्रीड़ा अधिकारी कुशीनगर जी रहे। एवं अपने संबोधन से मुख्य अतिथि ने युवाओं से कहा कि आप खेल से जुड़कर अपना स्वास्थ्य एवं कैरियर दोनों का निर्माण कर सकते हैं। 

कार्यक्रम का समापन युवाओं द्वारा स्वागत गीत व उद्धभावन से किया गया। तथा सभी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं कि प्रदान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में छ.ल्.ट. मनीषा त्रिपाठी, काजल गुप्ता ,सीमा गोड, जानकी यादव, पूजा सिंह, अजय गुप्ता, दिलीप कुशवाहा, आशुतोष, अभिषेक सिंह, विकास कुशवाहा विनय चौहान आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार गिरि ने किया तथा स्वागत एवं धन्यवाद अपील जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने किया राज्य प्रशिक्षक विश्वनाथ पाठक योग प्रशिक्षक लेखराज सिंह छलअ भुवनेश्वर कुमार ने अपने विचार रखे।’’

ईट राइट स्टॉल लगवाने हेतु कुशीनगर में समिति का हुआ गठन

 ईट राइट स्टॉल लगवाने हेतु कुशीनगर में समिति का हुआ गठन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों / प्रमुख मेलों / प्रदर्शनी में आई०ई०सी० कार्यक्रम के अन्तर्गत ईट राइट स्टॉल लगवाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जिसमे जिलाधिकारी को अध्यक्ष तथा सहायक आयुक्त (खाद्य) सदस्य, सहायक आयुक्त (खाद्य)  , अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद पड़रौना/कुशीनगर एवं जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि गठित समिति जनपद में आई०ई०सी० कार्यक्रमों के अन्तर्गत ईट राइट मेला आयोजन हेतु ऐसे स्थानों का चयन करेगी जहाँ आम जनमानस की भीड इक्ठ्ठा होती हो तथा ईट राइट मेले का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेगी। ईट राइट मेले के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), कुशीनगर नोडल अधिकारी होंगे।

हर बच्चों के चेहरे की मुस्कान वापस लाने का कार्य कर रही सरकार - डा. देवेन्द्र

 डॉ0 देवेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

Women Child Development, Chief Minister Child Service Scheme, Chief Minister Child Service Scheme General, Kanya Sumangala Yojana, Rani Laxmi Bai Yojana, Kanya Sumangala Yojana


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में प्रोवेशन विभाग द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं, निराश्रित/विधवा पेंशन योजना, कुपोषित बच्चों के इलाज, बालश्रम की रोकथाम व नशामुक्ति अभियान, सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई।



समीक्षा बैठक में जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार द्वारा महिला बाल विकास, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई योजना के सम्बन्ध में जनपद की स्थिति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। अध्यक्ष डॉ0 देवेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि जनपद कुशीनगर में कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लगभग 35 हजार लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया है जो प्रदेश में 14 वां स्थान है। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिये कि जनपद को प्रथम स्थान पर लाया जाए । इसके लिये उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों से 5-5 फॉर्म भरवाए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिए। 

कानूनगो के गलत सूचना देने पर निलंबन का आदेश

उन्होने कहा कि ये जनपद नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ है जिससे बाल अपराध, नशा, बाल तस्करी आदि के संबंध में  हम सभी को सजग रहना होगा। बच्चों को बालश्रम, नशामुक्ति, आदि से रोके जाने के सम्बन्ध में एक समिति का गठन कर नियमित निरीक्षण किये जाने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने कस्तूरबा बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति, अध्यापकों आदि की जानकारी लेते हुए सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन किये जाने पर बल दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सर्वे का कार्य, चाइल्ड लाइन, एवं नशामुक्ति उन्मूलन के संदर्भ में सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सुकरौली नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण

डा.शर्मा द्वारा श्रम प्रवर्तन विभाग को नियमित अभियान चलाकर बालश्रम को पूरी तरह से रोके जाने का आह्वान किया गया। बैठक से पूर्व डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रोवेशन विभाग द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

समीक्षा बैठक के दौरान चकबन्दी बंदोबस्त अधिकारी को प्रतिकुल प्रविष्टि

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आज जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, वन स्टॉप सेंटर आदि  का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत एन आरसी में खाने का मेन्यू, कुपोषित बच्चों के दवा इलाज की जानकारी ली गई तथा सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिये गए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक मिली कुछ स्थानों पर गंदगी पाई गई जिसे सम्बंधित को साफ सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जनपद में बालश्रम रोकने हेतु बच्चों का रेस्क्यू किया गया है तथा उन्हें पुनर्वास हेतु कार्यवाही भी की जा रही है। डा. शर्मा द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में शराब, पान, सिगरेट, गुटका, आदि की दुकान संचालित न हो इसके लिये पूर्व में ही आदेश निर्गत किया जा चुका है।

मौसम (weather): कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान प्रहरी क्लब का गठन कर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किये जाने हेतु मीडिया बंधुओं से अपने स्तर से प्रचार-प्रसार किये जाने का आह्वान किया गया। उन्होने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री महिलाओं/बच्चों के प्रति संवेदनशील हैं जिसके क्रम में जिन बच्चों के पिता नही हैं ऐसे जनपद के 250 बच्चों को 2500 रुपये प्रति माह दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बाल श्रम रोकने हेतु समय समय पर विभाग अभियान के रूप में कार्य कर रहा है,उन्होने कहा कि हर बच्चों के चेहरे की मुस्कान वापस लाने के लिए सरकार कार्य कर रही है।

मौसम (Weather): उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर शुरू

उक्त समीक्षा बैठक अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 4 जनवरी 2023

कानूनगो के गलत सूचना देने पर निलंबन का आदेश


मौके पर समस्याओं के निस्तारण से घटती हैं समस्याएं-रमेश रंजन

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बढ़ रही राजस्व की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर ने तमकुहीराज तहसील सभागार में एक आवश्यक बैठक बुलाकर पुलिस और राजस्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलकर काम करते हुए समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री संदर्भ में लम्बित मामलों के निस्तारण सहित कई शिकायतों के मामले मे जिलाधिकारी ने बुधवार को बैठक में उपस्थित कानूनगो/लेखपाल को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील तमकुहीराज से ऑफलाइन/ऑनलाइन शिकायतों के दृष्टिगत शिकायतों के निस्तारण पर ध्यान देने की जरूरत है। कानूनगो/लेखपालगण  अपडेटेड रजिस्टर रखे। उन्होनें कहा कि समस्या के समाधान हेतु मौके पर ही समस्या का निस्तारण हो जाना चाहिए। समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर निस्तारित करने से शिकायतों में कमी आएगी।

जिलाधिकारी ने सुकरौली नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा तहसील तमकुहीराज के  कानूनगो, लेखपालगण तथा सभी संबंधित थानाध्यक्षों से समस्याओं की औसत मासिक संख्या व समय से निस्तारण नहीं हो पाने का कारण पूछा।जिस क्रम में तुर्कपट्टी के कानूनगो अयोध्या प्रसाद द्वारा क्षेत्र में शिकायतों की संख्या संबंधी गलत सूचना देने पर निलंबन हेतु उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी शिकायत/मामले में सभी की जिम्मेवारी बनती है कि उसका उचित समाधान किया जाए। ज्यादा संख्या में लम्बित शिकायतों से जनपद की पहचान प्रभावित होती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कानूनगो, लेखपाल थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि शिकायतों की संख्या में कमी लायी जाए, लेखपाल व कानूनगो को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मौके पर जब तक कार्यवाही पूर्ण ना हो अपूर्ण रिपोर्ट ना भेजी जाए। उन्होनें कहा कि जमीन संबंधी विवाद निस्तारण से पहले सुनिश्चित करें कि दोनों पक्ष मौके पर मौजूद हों, भू पैमाइश हेतु समय का निर्धारण करें और पैमाइश के वक्त दोनों पक्ष के साथ-साथ तीसरी पार्टी की भी मौजूदगी हो।

रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का होगा प्रयास -रमेश रंजन

ऐसी सार्वजनिक जमीन जो खाली करवाई जा चुकी है फिर भी अतिक्रमण बरकरार है तो संबंधित पर कार्यवाही की जाए। उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार के कोर्ट में आए मामलों का निस्तारण भी शीघ्रता से किया जाए, लेखपाल और कानूनगो अपने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष से मिलकर उन ग्रामों की सूची तैयार करवाएं जहां से अधिकतम संख्या में आवेदन आते हो। जिलाधिकारी ने लेखपाल और कानूनगो को विवादित गांव में विजिट करने हेतु कैलेंडर तैयार करने को कहा व समस्याओं के समाधान मौके पर किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने उपस्थित थानाध्यक्षों व लेखपाल/ कानूनगो को संबोधित करते हुए कहा कि समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करावें जिससे आवेदन की संख्या में कमी आवे। समस्याओं को टाला न जाए बल्कि उसका त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। राजस्व विभाग व पुलिस विभाग समस्याओं के मौके पर निस्तारण हेतु प्रयास करें।

बैठक में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक श्रीवास्तव, तहसीलदार, लेखपाल व कानूनगो आदि मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान चकबन्दी बंदोबस्त अधिकारी को प्रतिकुल प्रविष्टि

 समीक्षा बैठक के दौरान चकबन्दी बंदोबस्त अधिकारी को प्रतिकुल प्रविष्टि

Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban), Swanidhi Yojana, National Urban Communication Mission, District Excise Department, Consolidation Department

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),  स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिला आबकारी विभाग, चकबंदी विभाग एवं अन्य विभागीय योजनाओं से संबंधित बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जहां एक तरफ कई अधिकारियों को उनके विभाग के सापेक्ष कार्य करने का निर्देश दिया तो वही दूसरी तरफ कार्य में लापरवाही और विलम्ब के मामले में चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई ।

पडरौना में 3 फरवरी को आयोजित होगा व्यापारी सम्मलेन

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग द्वारा जनपद में शराब की सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने संबंधित अद्यतन जानकारी मांगी गई। साथ ही  लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह से जानकारी ली। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निवेश को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत बार की दुकान खोलने के इच्छुक आवेदनों को मानक अनुरूप निस्तारित किया जाए। 

मौसम (Weather): उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर शुरू

उन्होंने  पीएम स्वनिधि योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संदर्भ में परियोजना निदेशक डूडा वेद प्रकाश यादव से  प्राप्त आवेदन के सापेक्ष स्वीकृत आवेदन तथा किश्त के भुगतान की स्थिति जानी गयी तथा सभी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने सुकरौली नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण

वही  जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आलोक श्रीवास्तव से सभी लंबित मामलों का रिपोर्ट लिया  तथा कार्य मे अनावश्यक विलम्ब हेतु चकबन्दी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा गया। उन्होंने सभी लम्बित मामलों के ससमय निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इसी क्रम में उद्योग विभाग से जनपद में निवेश की अद्यतन स्थिति जानी गई तथा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को निर्देश दिया कि ओडीओपी के तहत जनपद में बनाना फाइबर और केला उत्पाद के कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत केला के उत्पादों को जनपद के विभिन्न कार्यालयों में अवस्थित कैंटीन में सप्लाई करवाए जाने तथा नगर पंचायत कार्यालयों में भी इसके तहत दुकान लगवाये जाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न उद्योग में निवेश हेतु निवेशकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने हेतु भी निर्देश दिया । इस क्रम में विभिन्न एफपीओ को प्रोत्साहित कर जनपद में निवेश करने के इच्छुक व्यक्ति/संस्थान को बुलाकर मीटिंग किए जाने की उन्होनें आवश्यकता  बताई।

मौसम(Weather): गिरते तापमान ने ठिठूरन बढाई, शहर से लेकर गांव तक सभी प्रभावित

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह, परियोजना निदेशक व अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। 


मौसम (Weather): उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर शुरू

कुशीनगर सहित उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में अलर्ट जारी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

लखनऊ । उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। 

मौसम(Weather): गिरते तापमान ने ठिठूरन बढाई, शहर से लेकर गांव तक सभी प्रभावित

मौसम विभाग ने इन जिलो में  कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। यूपी के इन 60 जिलों में पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वांचल के भी कई जिले शामिल हैं। विभाग के अनुसार इन जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है। ये अलर्टअगले दो दिनों के लिए जारी किया गया है।


तथागत बुद्ध के परिनिवार्ण मंदिर, रामाभार स्तूप, वर्मी स्तूप और माथा कुंवर मंदिर में जुटे पर्यटक

कोल्ड डे के अलर्ट होने वाले जिलों के नाम

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश  के जिन 60 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज के साथ  सिद्धार्थनगर शामिल हैं।

मौसम (weather): कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश

लखनऊ समेत इन जिलों में भी रेड अलर्ट

इन जिलों के अलावा गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम (weather): कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश

मौसम Weather : कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधकारी ने शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी वोर्ड से संचालित होने वाले कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के विद्यालयों में  4 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया हैं।


यह भी पढें-

मौसम(Weather): गिरते तापमान ने ठिठूरन बढाई, शहर से लेकर गांव तक सभी प्रभावित

कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपने पत्रांक संख्या 7466-73 के माध्यम से  जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किया है ।

पडरौना में 3 फरवरी को आयोजित होगा व्यापारी सम्मलेन

 पूर्वांचल व्यापार मंडल : पडरौना में 3 फरवरी को आयोजित होगा व्यापारी सम्मलेन 

Purvanchal Trade Board: Merchant Conference will be held on 3 February in Padrauna

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  व्यापारी संगठन पूर्वांचल व्यापार मंडल ने अगामी तीन फरवरी को व्यापारी सम्मेलन आयोजित का निर्णय लिया है। संगठन ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष से अपील किया है कि संगठन के पदाधिकारियों सहित सम्मेलन में पहुचकर उसे सफल बनाये।

व्यापारी संगठन पूर्वांचल व्यापार मंडल ने कुशीनगर के पडरौना नगर में 3 जनवरी को प्रांतीय बैठक आयोजित कर उक्त निर्णय लिया है। व्यापारियो ने बैठक में 3 फरवरी 2023 को स्थापना दिवस मनाये जाने सहित कई विन्दुओं पर चर्चा की। आयोजित व्यापारी सम्मेलन पडरौना जूनियर हाई स्कूल प्रागंण होना निश्चित किया गया है ।

संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के प्रत्येक  जनपदो से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं पूर्वाचंल व्यापार मंडल से जूड़े पदाधिकारियों की इस विशाल सम्मेलन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थिति दर्ज कराते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने समस्त जनपद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व महामंत्री से आग्रह किया कि अपने-अपने जिला नगर में एक तारीख से सदस्यता अभियान चलाना शुरू कर दें एवं अपने नगर में पोस्टर बैनर होर्डिंग लगाकर समस्त व्यापारियों को जागरूक करें।

प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक की रूप रेखा तय करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के नियमानुसार अपने-अपने नगर और जिले में कार्यक्रम सुनिश्चित करें ताकि तीन फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले इस  कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने निजी वाहन के द्वारा पडरौना जनपद कुशीनगर में आकर अपने सम्मेलन की शोभा बढ़ावें।

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

जिलाधिकारी ने सुकरौली नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण


ससमय कार्यो को पूर्ण करने के लिए दिया निर्देश 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को  सुकरौली स्थित रैन बसेरा, निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय भवन तथा नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली का औचक निरीक्षण किया। साथ ही समय सभी निर्माण व लम्बित कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया।  

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलाधिकारी मंगलवार को जनपद के सुकरौली नगर पहुंचे जहां उन्होंने नगर में बनाये गये रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जहाँ  जिलाधिकारी ने बेड, कंबल, अलाव की व्यवस्था का जायजा लियाा  तथा उपस्थिति पंजिका चेक किया।  वही उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय को  जिलाधिकारी ने शीत लहर के दृष्टिगत पर्याप्त रूप से बेड, कंबल व अलाव की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टायलीकरण, विद्युत वायरिंग, पेंटिंग, व्यवस्था का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

उसके बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन नगर पंचायत सुकरौली कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति पुस्तिका, विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस क्रम में नगर पंचायत द्वारा लंबित कार्य, पूर्ण कार्य, व अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली गई। स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष पूर्ण  कार्य और लंबित कार्यो की रिपोर्ट ली गई। प्राप्त बजट के सापेक्ष व्यय की स्थिति जानी गयी। बिड और टेंडर की स्थिति जानी गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को नगर पंचायत में पार्क, खेल का मैदान, पुस्तकालय के निर्माण व लम्बित कार्यो को  ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।  

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुकरौली अजय कुमार सिंह मौजूद रहे ।

सोमवार, 2 जनवरी 2023

मौसम(Weather): गिरते तापमान ने ठिठूरन बढाई, शहर से लेकर गांव तक सभी प्रभावित

Weather: Falling temperature increased chill, everyone affected from city to village

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मौसम(Weather) का मिजाज बिगड़ता जा रहा हैं। बढ़ती ठण्ड के साथ चल रही बर्फीली हवा ने आम जन जीवन को बूरी तरह प्रभावित कर दिया है। हर जगह आग का सहारा ले लोग ठिठूरे हुए देखे जा रहे है। बढ़ते ठण्ड के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष अलाव की व्यवस्था की जाती रही है लेकिन इस वर्ष प्रशासन की व्यवस्था पर आम जनता प्रश्न करने लगी है। 

गिरते तापमान के साथ सूर्य का प्रकाश भी अब मिलना मुश्किल सा लग रहा हैं सोमवार को पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नही हुए। गिरता पारा इकाई के स्थान पर पहुच गया है। ठण्ड से बचने के लिए जहॉ लोग अलाव की व्यवस्था में लगे है। वही स्थानीय निकाय भी उन्हे अलाव जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने की बात कर रहे है। वही ग्राम पंचायते भी अलाव उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। 

एक नजर अगर स्थानीय निकायों पर डाली जाये तो कुशीनगर जनपद में तीन नगर पालिकाएं व दस नगर पंचायत है। जहां अलाव जलाने की व्यवस्था इन नगर पंचायतों द्वारा की जाती है। वही जनपद के चौदह विकास खण्ड के करीब एक हजार गांवों में अलाव जलाने की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के प्रधान के द्वारा की जाती रही है। इन ग्राम पंचायतों की संख्या कुछ महिनों पूर्व करीब चौदह सौ के करीब थी। लेकिन बढ़ते नगर पालिका व नगर पंचायतों के दायरे से इनकी संख्या घटकर 1003 पर पहुच गयी है। कुशीनगर का सबसे बड़ा विकास खण्ड पडरौना है जहां 108 ग्राम पंचायते है। वही सबसे छोटा विकास खण्ड कसया है जहां मात्र 19 ही ग्राम पंचायते हैं। यह कहा जा सकता है कि कसया का अधिकांश भाग नगरपालिका में विलीन हो चूका है। नगर पंचायतों में तो कही-कही अलाव पहुच रहा है लेकिन कुशीनगर के अधिकांश गांव अलाव की राह देख रहें है। 

कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश

पडरौना नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बताते है कि नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है। पडरौना विकास खण्ड के गांगरानी गांव निवासी संजय बताते है, कि हमारे गांव(Village) में अलाव अभी नही जल रहा है। ग्राम सभा सेखवनिया के रामेश्वर बताते है कि ठण्ड में अलाव की व्यवस्था करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रशासन चूप क्यों है ?  वही पडरी ग्राम प्रधान राकेश चौवे बताते हैं कि हमारे गांव में 31 दिसम्बर से ही अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है। वही एक ग्राम प्रधान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खाते में पैसा ही नही तो अलाव कहॉ से जलेगा। 


सहायक विकास अधिकारी-पंचायत रामविलास बताते है कि पडरौना विकास खण्ड के सभी गांवों को ठण्ड को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान को निदेशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम प्रधान प्रशासनिक मद से आवश्यकता अनुसार अलाव की व्यवस्था करते है।


रविवार, 1 जनवरी 2023

तथागत बुद्ध के परिनिवार्ण मंदिर, रामाभार स्तूप, वर्मी स्तूप और माथा कुंवर मंदिर में जुटे पर्यटक

तथागत बुद्ध के परिनिवार्ण मंदिर, रामाभार स्तूप, वर्मी स्तूप और माथा कुंवर मंदिर में जुटे पर्यटक  Tourists gathered at Parinivarna Temple of Tathagat Buddha, Ramabhar Stupa, Vermi Stupa and Matha Kunwar Temple

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नये साल के अवसर लगने वाला नववर्ष मेला कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को सम्पन्न हो गया। मेले के अवसर लाखों की संख्या में आये पर्यटको ने कुशीनगर के मुख्य मंदिर, रामाभार स्तूप, वर्मी स्तूप और माथा कुंवर मंदिर पहुच कर महात्मा बुद्ध का दर्शन-पूजन किया। बौद्ध तीर्थ स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले कुशीनगर में प्रत्येक वर्ष बौद्ध अनुयायियों के साथ भारी संख्या में देशी पर्यटको का जमवड़ा लगता है।

ज्ञात हो कि कुशीनगर की यह धरती भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली के रूप में विश्व में ख्यातीबद्ध है। ऐसे में कुशीनगर में नये साल के पहले दिन लगने वाला मेला काफी प्रसिद्ध है। यह अवसर आते ही यहॉ आने-जाने वाले लोगों की की संख्या देखते ही देखते लाख तक पहुच जाती है। ऐसे में इस मेले का सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन को कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था करनी पड़ती है। 

इसी तरह वर्ष 2023 के पहले दिन कुशीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नववर्ष मेला संपन्न हो गया। साल के पहले दिन नव वर्ष मेला मे सुबह से ही मुख्य मंदिर में तथागत बुद्ध के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग रही, जो देर शाम तक देखी गयी। लोगों ने वर्मी स्तूप, माथा कुंवर मंदिर और रामाभार स्तूप पर कतारबद्ध होकर दर्शन किया। इस अवसर पर मन्दिर में प्रवेश वाले लोगों की जांच भी की जा रही थी। मेले में आगंतुकों के लिए महात्मा बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा आकर्षण की केंद्र रही। सुबह से ही युवक-युवतियों एवं नवदंपतियों का आना शुरू हो गया था। महापरिनिर्वाण मंदिर से रामाभार स्तूप तक सेल्फी लेने का दौर भी चलता रहा।

कोविड गाइडलाईन के अनुसार लोगों ने किया मन्दिर में दर्शन

दोपहर बाद भीड़ बढ़ती गई, लेकिन कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कतारबद्ध कराकर मंदिरों में प्रवेश दिया गया। मुख्य गेट से माथा कुंवर मंदिर तक खान-पान की व्यवस्था प्रतिबंधित कर दी गई थी। जबकि माथा कुंवर मंदिर से लेकर आगे तरह-तरह के फास्ट फूड, बेकरी, आइसक्रीम के अलावा खिलौनों की दुकानें लगाई गई थीं। मेले में संदिग्ध दिखाई देने वाले युवकों से पूछताछ भी की जा रही थी। बिड़ला धर्मशाला में कंट्रोल रूम बनाकर खोया-पाया केंद्र से लगातार मेले में हर गतिविधियों की सूचना दी जा रही थी।

बिड़ला धर्मशाला प्रशासनिक अफसरों कंट्रोल रूम 

प्रशासन की ओर से मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। इसके तहत मुख्य प्रवेश द्वार पर ही जांच के लिए पुलिस तैनात रही। डॉग स्क्वॉड की टीम भी मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर संदिग्ध वस्तुओं की जांच करते हुए देखी गई। बिड़ला धर्मशाला में प्रशासनिक अफसरों की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया था। वहां उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल, तहसीलदार महात्म सिंह, नगर पालिका ईओ प्रेमशंकर गुप्ता व थानाध्यक्ष मेले की व्यवस्था की कर रहे देख रेख लगे रहे। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, पुलिस चौकी पर सुबह से ही डटे रहे। इन दोनों अफसरों ने दोपहर बाद मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। 

नगरपालिका प्रशासन रहा मुस्तैद

कुशीनगर जिला प्रशासन के साथ नगरपालिका प्रशासन भी मुस्तैद रहा। नगर पालिका ईओ प्रेमशंकर गुप्ता मेंले में मौजूद रहे। उन्होने बताया कि पूरे मेला परिक्षेत्र में जगह-जगह पेयजल के टैंक की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मेले में सफाई के लिए सफाई कर्मचारी तैनात किए गए थे।